MG मोटर इंडिया ने देश की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी ZS EV लॉन्च की

नई दिल्ली: एमजी (मॉरिस गैराज) मोटर इंडिया ने बहुप्रतीक्षित भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी, जेडएस ईवी, लॉन्च की है, जो 17 जनवरी 2020 की आधी रात से पहले बुक करने वाले ग्राहकों को XX लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। जेडएस ईवी एक्साइट अब XX लाख रुपए में जबकि जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव XX लाख रुपए में उपलब्ध है।



बेस्ट ऑनरशिप अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में कार निर्माता ने एमजी ईशील्ड पेश किया है, जो निजी तौर पर रजिस्टर्ड ग्राहकों को कार पर असीमित किलोमीटर के लिए 5 साल की मैन्यूफेक्चर वारंटी और बैटरी पर 8 साल /150 हजार किमी वारंटी प्रदान करता है। यह निजी तौर पर रजिस्टर्ड कारों के लिए 5 साल की अवधि के लिए राउंड-द-क्लॉक रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) प्रदान करता है, साथ ही 5 लेबर-फ्री सर्विसेस भी देता है। जेडएस ईवी एक रुपए प्रति किलोमीटर (100,000 किलोमीटर तक दिल्ली-एनसीआर में लागू बिजली दरों के साथ-साथ पार्ट्स, कंज्यूमेबल्स, लेबर और टैक्स सहित बचावात्मक रखरखाव के आधार पर) से कम की रनिंग कॉस्ट के साथ आती है। यह 3 साल के लिए 7,700 रुपए से शुरू होने वाले मेंटेनेंस पैकेज के साथ आती है।


जेडएस ईवी के साथ एमजी ईशील्ड शुरू करने के अलावा जेडएस ईवी ग्राहकों के लिए वन-स्टॉप सॉल्युशन के तहत कंपनी अग्रणी "3-50" प्लान भी पेश कर रही है जो रिसेल वैल्यू आश्वस्त करती है और यह लाभ खरीद के दौरान उचित राशि का भुगतान कर उठाया जा सकता है। कार निर्माता ने तीन साल का स्वामित्व पूरा होने पर 50% के अवशिष्ट मूल्य पर जेडएस ईवी ग्राहकों को गारंटीड बायबैक प्रदान करने के लिए CarDekho.com के साथ साझेदारी की है।


 एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव चाबा ने कहा, “जेडएस ईवी विश्व स्तर पर एक सफल प्रोडक्ट है जो ईवी के टिकाऊपन, एसयूवी की व्यावहारिकता और स्पोर्ट्स कार का प्रदर्शन देती है। यह सम्मोहक कीमत पर बेस्ट-इन-क्लास सुविधाओं और तकनीकी क्षमताओं के साथ आती है। हमें विश्वास है कि यह अभूतपूर्व वैल्यू प्रपोजिशन पूरे भारत में ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। हम भारतीय ईवी परिदृश्य को मजबूती देना जारी रखेंगे, क्योंकि हम बेस्ट ईवी टेक्नोलॉजी पेश करते हैं और एक पूर्ण, एंड-टू-एंड इकोसिस्टम प्रदान कर देश के नवजात ईवी बाजार में कैटेलिस्ट के रूप में काम कर रहे हैं।”


कार निर्माता ने 27 दिनों में 2,800 से अधिक बुकिंग प्राप्त करते हुए नए युग की इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की है। जेडएस ईवी के लिए प्राप्त बुकिंग की संख्या 2019 में भारत में बेची गई ईवी कारों की कुल संख्या को पीछे छोड़ती है। एमजी मोटर इंडिया 27 जनवरी को 5 शहरों - दिल्ली/एनसीआर, अहमदाबाद, मुंबई, बैंगलोर, और हैदराबाद में जेडएस ईवी डिलीवरी शुरू करेगी।


जेडएस ईवी विश्व स्तर पर एमजी ब्रांड के लिए एक रोमांचक नए युग का प्रतीक है, जिसने पहले ही यूनाइटेड किंगडम, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे 10 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है। इसे क्रमशः यूके और थाईलैंड में लॉन्च के हफ्तों के भीतर 2,000 से अधिक ऑर्डर मिले हैं।


एमजी मोटर इंडिया क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के साथ 5-वे ईवी चार्जिंग इकोसिस्टम बना रहा है, जो देश में ईवी क्रांति के लिए इनेबलर और कैटेलिस्ट के रूप में काम कर रहा है और इको-फ्रेंडली, अगली पीढ़ी की मोबिलिटी सॉल्युशन को अपनाने में तेजी ला रहा है। प्रत्येक जेडएस ईवी कहीं भी चार्ज करने के लिए ऑन-बोर्ड केबल के साथ आती है। दिल्ली स्थित ईचार्जबेज (eChargeBays) के साथ एमजी के सहयोग से ग्राहक अपने घरों / कार्यालयों में एसी फास्ट चार्जर निशुल्क इंस्टॉल कर सकते हैं। कार निर्माता ने फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया के साथ 5 शहरों में चुनिंदा एमजी शोरूमों पर 10 डीसी 50 किलोवॉट सुपर-फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए भागीदारी की है। प्रमुख मार्गों के साथ चुनिंदा सैटेलाइट शहरों में एमजी डीलरशिप पर एंक्सटेंडेड चार्जिंग नेटवर्क बनाने और आरएसए (रोडसाइड असिस्टेंस) के साथ चार्ज-ऑन-द-गो प्रदान करने की योजना है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर