पर्वतारोही रिज़वाना को पूर्व सी एम अखिलेश यादव का मदद का आश्वासन

लखनऊ -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिज़वाना खान पर्वतारोही को परमिट के लिए पर्याप्त धन राशि देने का आश्वासन दिया है साथ ही उन्होंने  कहा कि रिज़वाना के लिए जो भी पार्टी हित से होगा वो पूरी मदद की जाएगी।



गौरतलब है कि रिज़वाना ख़ान लोनी के अखलाक़ प्रधान के साथ लखनऊ गई थीं जहाँ अखलाक प्रधान ने  लखनऊ पार्टी कार्यालय पर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कराई तथा सहयोग करने का आग्रह किया । जम्मु एन्ड कश्मीर की जवाहर मॉन्टेनरिग इंस्टीट्यूट एन्ड विंटर स्पोर्ट्स से कई कोर्स किये रिज़वाना खान को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा विज्ञान भवन में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट आफताब सैफ़ी ,अमन सैफ़ी, साजिया सैफ़ी ओर रिज़वाना के पिता इंतज़ार अली भी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन