अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की कार्य समिति की बैठक

पटना - अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की कार्य समिति की बैठक आश्रा आपार्टमेन्ट आरागार्डेन रोड पटना मे संपन्न हुई । जवना के अध्यक्षता पूर्व कुलपति डाँ  रिपुसुदन श्रीवास्तव ने की । यह बैठक सर्व सहमति से तय की गई कि केसरिया के पावन धरती पर अगला 26वाँ अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन कराया जाए ।



इस बैठक मे महामंत्री माहामाया प्रसाद बिनोद ,भोजपुरी विभागाध्यक्ष एल एल काँलेज  डाँ जयकान्त सिह जय ,पुर्व माहामंत्री डाँ ब्रजभुषण मिश्र,कौशल मोहब्बतपुरी ,दिलिप कुमार ,रबिन्द्र शाहाबादी,ब्यास मिश्र ,जितेन्द्र मिश्र ,ब्रजकिशोर दूबे और रामकुमार चम्पारणी शामिल थे।  इस अवसर पर ब्रज किशोर दुबे राष्ट्रपति से सम्मानित दूरदर्शन के गायक भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"