"छोटकी ठकुराइन" नारी सशक्तिकरण पर बनी भोजपुरी फिल्म, बिहार,झारखंड के सिनेमाघरों में
पटना के वीणा सिनेमा हॉल में नारी सशक्तिकरण पर बनी बहुत ही सुन्दर भोजपुरी फिल्म " छोटकी ठकुरआइन " रिलीज हो गई । पूरे बिहार एवं झारखंड में 32 सिनेमा घरों में एक साथ प्रदर्शित की गई है । अगले सप्ताह करीब और 10 सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।
इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में रानी चटर्जी, सुशील सिंह, यश मिश्रा,अंजना सिंह इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। इस फिल्म के निर्माता आशुतोष सिंह तथा निर्देशक शम्स दुर्रानी हैं । आर० एस० गिरी से बात करने पर इस फिल्म के बारे में उन्होंने बताया कि मुझे भी इस फिल्म में दर्शक एक अलग रूप में और नई भूमिका में देखेंगें । फ़िल्म काफी अच्छी बनी है तथा बिल्कुल साफ सुथरी है.। इस फिल्म को देखने के बाद आपको " नदिया के पार" गंगा किनारे मोरा गाँव " लागी नाही छूटे राम." की याद ताज़ा हो जाएगी ।
फ़िल्म देखने के बाद जितनी महिलाएं हौल से बाहर निकल रही थी सभी के ज़ुबान पर एक ही चर्चा थी कि बहुत दिनों के बाद भोजपुरी में एक अच्छी और साफ सुथरी सामाजिक फ़िल्म बनी है.। आर एस गिरी पटना से खास बातचीत हुई उन्होंने कहा यह फिल्म नारी सशक्तिकरण पर बनी है अपने बारे में बताया 40 वर्ष प्रशासनिक सेवा कर आज फिल्मों में काम कर रहा हूं आर एस गिरी प्रतिभा के धनी व्यक्ति में से गिने जाते हैं ,आशा की जाती है कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी।
टिप्पणियाँ