लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 22 मार्च को जयपुर में
जयपुर। लोकतंत्र की सफलता में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण हें,लेकिन बदलते दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता गंभीर चुनौतियों से जूझ रही है। ऐसे में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को सुदृढ़ीकृत किए जाने की आवश्यकता है। यह विचार व्यक्त करते हुए एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राजस्थान राज्य शाखा इकाई के अध्यक्ष डॉ.अनन्त शर्मा ने कहा है कि ऐसे समाचार पत्रों को कठिनाई से बचाने के लिए एसोसिएशन विभिन्न कदम उठाएगा।
जयपुर में आयोजित एसोसिएशन की राज्य स्तरीय संगोष्ठी में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए उन्होंने इसके लिए एसोसिएशन की राज्य शाखा की ओर से एक हैल्पलाइन चलाए जाने की भी घोषणा की और लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की शक्ति बढ़ाने के लिए विभिन्न समाचारों का सामूहिक नेटवर्क बनाए जाने का एलान किया। इसके तहत चयनित समाचारों को एक साथ विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा ताकि उनकी पहुंच और प्रभाव बढ़ाया जा सके।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार अशोक चतुर्वेदी ने केन्द्र सरकार द्वारा पीआईबी एक्ट में किए जा रहे विभिन्न बदलावों का जिक्र किया और कहा कि इसमें कई ऐसे परिवर्तन किए जा रहे हैं जिससे समाचार पत्रों के लिए समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने नए प्रस्तावों के संबंध में उचित सुझाव भी केन्द्र सरकार को भेजने का विभिन्न स्टेक होल्डर्स से आह्वान किया ताकि अप्रासंगिक बदलावों को रोका जा सके।
बैठक में एसोसिएशन से जुड़े प्रदेश भर के समाचार पत्र मालिकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनन्त शर्मा ने एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बेस्ट रिपोर्टर' के अनिल यादव को राज्य शाखा का उपाध्यक्ष एवं दी डेजर्ट ट्रेल' समाचार पत्र की अमृता मौर्य को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया। 'देवारी धरती' समाचार पत्र के विजेन्द्र हलचल को एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए प्रदेश का प्रतिनिधि नामित किया। इस अवसर पर लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक 22 मार्च को जयपुर में आयोजित करने का भी फैसला किया गया। बैठक में पत्रकारों से जुड़ी आवास, पेंशन और मेडिकल इंश्योरेंस जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई और इनके शीघ्र समाधान के लिए राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया गया बैठक को अशोक सिंघल, गोपाल गुप्ता, दिनेश शर्मा, दुर्गेश माथुर सहित विभिन्न प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया
टिप्पणियाँ