पीआरएसआई जयपुर चैप्टर तथा अग्रणी फाउंडेशन की ओर से कैंसर पर संवाद

जयपुर। पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) जयपुर चैप्टर तथा अग्रणी फाउंडेशन की ओर से पोद्दार स्कूल परिसर स्थित सूचना केंद्र में कैंसर से बचाव व उपचार विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट (सर्जिकल ऑनकोलॉजी) डॉ. प्रशांत शर्मा ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों की शंकाओं का समाधान किया। 



डॉ. शर्मा ने कहा कि कैंसर से घबराने की बजाय चिकित्सक पर भरोसा रखते हुए पूर्ण इलाज लेना चाहिए। कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन तम्बाकू व धूम्रपान के सेवन से कैंसर की आशंका बहुत बढ़ जाती है।
 महिलाओं में स्तन कैंसर ज्यादा सामने आता है, इसलिए 40 से ज्यादा उम्र की महिलाओं को समय-समय पर मैमोग्राफी करवानी चाहिए। 



डॉ. शर्मा ने बताया कि नियमित व्यायाम व संतुलित भोजन द्वारा हम काफी हद तक बीमारियों से बच सकते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में हमारे प्रयास हमें रोगों से दूर रखते हैं। 



कार्यक्रम की शुरुआत में पीआरएसआई जयपुर चैप्टर अध्यक्ष रविशंकर शर्मा तथा अग्रणी फाउंडेशन के सचिव जयदेव शर्मा ने डॉ. प्रशांत शर्मा का स्वागत किया। सूचना केंद्र के प्रभारी ओ पी चंद्रोदय व पीआरएसआई से महेंद्र जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर