फिल्म "Anari ऑटो वाला" रिलीज
लखनऊ - भोजपुरी फिल्म anari ऑटो वाला 28 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग अनेक खूबसूरत लोकेशन पर की गई है जिस में गोरखपुर,मुंबई,आजमगढ़ के प्रमुख स्थान हैं l इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाने वाले राकेश गिरी से बातचीत हुई उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म आप लोगों को बोर नहीं करेगी, दर्शक का इस फिल्म से भरपूर मनोरंजन होगा ऐसी आशा है।
इस फिल्म में काम करने वाले कलाकार कृश भैया ,अंजलि बनर्जी ,संजय पांडे अयाज खान, संजय महानंदन किरन यादव ,सुनी दत्त पांडे, शिव बालक वर्मा, राकेश गिरी, सुहानी पांडे, राज पटेल जैसे कलाकार अपनी प्रमुख भूमिका में नज़र आयेंगें। विलेन की भूमिका में राकेश मिश्रा ने इस फिल्म में काम किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर जमेस पारकर ,प्रोडूसरअजीत शुक्ला है फिल्म का संगीत संदीप संजय ने दिया है , संतोष पुरी ने इस फिल्म में गाने गाए हैं।
टिप्पणियाँ