शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा ने खेलो इन्डिया के महत्व को समझाया

नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग द्वारा दिल्ली के खाटू श्याम स्टेडियम में चल रही नर्सरी खेल प्रतियोगिता 2020 में पॉकेट बी,वार्ड 15 से 29 के विद्यालयों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।



चुनाव ड्यूटी की व्यस्तताओं व जिम्मेदारियोंं के रहते हुए भी शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा ने प्रतियोगिता स्थल पर आकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और इस अवसर पर बच्चों तथा अध्यापिकाओं को सम्बोधित किया साथ ही खेलो इन्डिया के महत्व को भी समझाया। 



नन्हे बच्चों के साथ  शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रिषिपाल राणा ने पॉकेट बी के खेलों का शुभारम्भ किया । आज भी इस खेल प्रतियोगिता में सादा दौड़, बाधा दौड व रिले रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय से नर्सरी विंग इंचार्ज सुषमा भंडारी,खेल इंचार्ज गोविन्द प्रसाद व खेल इंचार्ज यशपाल चौहान प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहे ।

5 फरवरी को इस प्रतियोगिता का समापन समारोह सुभाष नगर ब्लॉक 6 में होगा जिस में दोनों पॉकेट की बालगीत व कहानी प्रतियोगिताएँ होंगी।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन