वरिष्ठ महामंडलेश्वर का रामनगरिया मेला फर्रुखाबाद आगमन पर भव्य स्वागत होगा
फर्रुखाबाद - प0पू0गुरुदेव श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिर महाराज का पंचाल घाट रामनगरिया मेला फर्रुखाबाद आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा इस कार्यक्रम में काफी लोगों के सम्मिलित होने की आशा जताई जा रही है। इनके स्वागत के लिए सत्यानंद गिरिजी महाराज की विशेष व्यवस्था इन के सानिध्य में आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम :- 5 फरवरी बुधवार दोपहर 1 बजे हरदोई से कार द्वारा जीवनदीप परिवार अपर कुम्भ मेला शिविर पांचाल घाट श्रीराम नगरिया फर्रुखाबाद केलिए प्रस्थान करेंगे। मेले में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में सानिध्य रहेगा। तत्पश्चात 6 फरवरी दोपहर 12:30 बजे प्रसाद वितरण/भंडारा के उपरान्त कार द्वारा हरदोई केलिए प्रस्थान करेंगे।
सत्यानंद गिरि महाराज ने अपने संबोधन में कहा आप सभी भक्तजन सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। परम पूज्य गुरुदेव दर्शन मात्र से सारे कार्य सिद्ध होंगे व जीवन आनंदमय सुखमय होगा सभी भक्तजन पूजा स्थल पर आए
टिप्पणियाँ