दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय से मिला सेवा संस्था का प्रतिनिधि मंडल
नयी दिल्ली-दिल्ली की समाजसेवी संस्था सीरत एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर एसोसिएशन (सेवा) रजिस्टर्ड के प्रतिनिधि मंडल ने बाबर पुर विधानसभा के विधायक तथा दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय से मुलाक़ात की । मास्टर अली शेर सैफ़ी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्रों में हुए दंगों पर चिंता जताते हुए चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस दंगे रोकने में नाकाम रही बल्कि एक तरह से मूकदर्शक बनी रही ,जान व माल लूटपाट आगजनी पर भी मंत्री को सवालों के घेरे में लिया और कहा कि क्या दंगाइयों ने आम आदमी पार्टी की जीत का बदला एक विशेष वर्ग से लिया है ?
लड़ाई तो संविधान बचाने को लेकर शांति के साथ धरना प्रदर्शन से जारी हुई थी । उन्होंने कहा कि प्रदर्शन को हिंदू मुस्लिम का रंग देने वालों पर समय से कार्रवाई होती तो इस दंगे को रोका जा सकता था। दिल्ली जैसे सुंदर शहर को आग के हवाले कराने वालों को अपने ओछे बयानों से बाज आना चाहिए ।
इस प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली सरकार से अपील करते हुए कहा कि दंगा पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत मिलनी चाहिए साथ ही मांग करी कि दिल्ली की सभी गलियों में लोहे के मज़बूत गेट लगवाएं जाएँ ताकि किसी भी ऐसी स्थिति में सुरक्षित रहा जा सके तथा दिल्ली वासी अपने आपको सुरक्षित महसूस करें ।
पूरे मामले पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने जल्द से जल्द दंगा पीड़ितों को राहत देने का आश्वासन दिया साथ ही पुरी दिल्ली की गलियों में गेट लगवाने की मांग पर गंभीरता से विचार किया । इस वफ़्द में मास्टर अली शेर सैफ़ी, मौलाना मुमताज कासमी, हाजी कमाल,रईस पहलवान, जमील अहमद सैफी, इकबाल सैफी, डॉक्टर मोहम्मद जुबेर , डी एस नयाल ,अखलाक प्रधान व मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ