कोरोना हुआ हावी,बचो इस से



लेखिका - सुषमा भंडारी


कोरोना हुआ हावी, बचो इस से
कोरोना हुआ हावी , बचो इस से


1) काँप रहा है चीन भी 
विश्व- व्यापार ठप्प 
लुढ़के सब बाजार ही
शेयर मारें गप्प
छूने से हुआ हावी बचो इस से 
कोरोना हुआ हावी बचो इस से


2) भारत की सरकार भी
नित- नित करे उपाय
देखो क्या लिखे यहाँ 
कोरोना अध्याय
छूने से हुआ हावी बचो इस से
छूने से हुआ हावी बचो इस से


3)घर से बाहर हो गया
जाना भी दुश्वार 
जाने क्यूँ लगने लगे
सब के सब लाचार
छूने से हुआ हावी बचो इस से
छूने से हुआ हावी बचो इस से


4)बन्द सिनेमा घर हुये
होटल, जिम और मॉल
शादी में रौनक नहीं
पड़े हैंं खाली हॉल
छूने से हुआ हावी बचो इस से
छूने से हुआ हावी बचो इस से


5) साबुन, नींबू बन गये
अब इसके हथियार 
हाथ मिलाना छोड़कर
करना नमस्कार 
छूने से हुआ हावी बचो इस से
छूने से हुआ हावी बचो इस से


6) अब तो केवल लॉक डाउन 
है इसका उपचार 
आओ इसकी कडियां तोड़े 
करें इसे लाचार 
छूने से हुआ हावी बचो इस से
छूने से हुआ हावी बचो इस से


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन