आईपैक ने दिल्ली में 25,000 जरूरतमंदों को मुहैया कराया भोजन

नयी दिल्ली - इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) सबकी रसोई पहल के तहत दिल्ली समेत देश के 26  शहरों में जरूरतमंदों को अब तक 5 .2 लाख से अधिक भोजन उपलब्ध करा चुकी है। दिल्ली की बात करें, तो I-PAC ने यहां 3,700  जरूरतमंदों को ताजा भोजन उपलब्ध कराया, जबकि पिछले 3 दिनों में 25,000 जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराया जा चुका है। 



वैश्विक महामारी करोना की वजह से लोगों को अपार पीड़ा एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन का बुरा प्रभाव आर्थिक रूप से सबसे निचले पायदान के लोगों पर पड़ रहा है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आईपैक ने सबकी रसोई पहल की शुरुआत 5 अप्रैल को की। इस पहल के पहले चरण के तहत COVID-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों को 10 दिनों में (14 अप्रैल तक) कम से कम 15 लाख ताजा भोजन (1.5 लाख प्रतिदिन) उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल के बारे में अधिक जानने के लिए या हिस्सा लेने के लिए, कृपया हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप हमें info.sabkirasoi@indianpac.com पर ईमेल भेज सकते हैं या हमें यहां कॉल कर सकते हैं: 6900869008


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर