भारत में कैनन के कर्मचारियों ने एकजुट होकर पीएम केयर्स फंड में सहयोग दिया


नयी दिल्ली - कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ भारत की लड़ाई में सहयोग देते हुए इमेजिंग स्पेस में लीडर, कैनन इंडिया ने अपने एडॉप्टेड गांवों एवं एसओएस विलेज होम्स में लोगों को सशक्त बनाने के लिए अनेक अभियानों की घोषणा की। समुदाय के सदस्यों को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी गांवों में खाद्य एवं सैनिटेशन सामग्री वितरित कर रही है। अपने ‘क्योसेई’ के सिद्धांत, यानि ‘सभी के कल्याण के लिए मिलकर काम करने व जीवन जीने’ की भावना के साथ पूरे भारत में कैनन के कर्मचारी पूर्ण उत्साह के साथ एकत्रित होकर पीएम केयर्स फंड में भी अपना योगदान दे रहे हैं।


कैनन इंडिया एडॉप्टेड गांवों में 3000 फूड पैकेट वितरित कर रहा है। इन फूड पैकेट्स में जरूरी राशन जैसे, चावल (5 किलो), आटा (5 किलो), दाल (1 किलो), नमक (1 किलो), चीनी (1 किलो) एवं कुकिंग ऑयल (1 किलो) शामिल है। गांवों में दैनिक मजदूर एवं गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले (बीपीएल) परिवारों को कंपनी के इन प्रयासों का लाभ मिलेगा। कैनन इंडिया का एनजीओ पार्टनर - ह्यूमन, ए पीपुल टू पीपुल, गांवों में फूड पैकेट्स पहुंचाकर, पैकेजिंग एवं वितरण कर रहा है। इसके अलावा, फरीदाबाद और हैदराबाद के एसओएस चिल्ड्रंस विलेज के बच्चों को सैनिटेशन में सहयोग देने के लिए कैनन इंडिया आवश्यक सामग्री, जैसे सैनिटाईज़र्स, लिक्विड सोप, कॉटन मास्क एवं अन्य होम क्लीनसिंग प्रोडक्ट्स का वितरण भी कर रहा है। इसके माध्यम से संगठन का उद्देश्य लॉकडाऊन की 21 दिन की अवधि सहित एक माह तक इन एसओएस गांवों के 500 बच्चों को सहयोग प्रदान करना है।


कैनन इंडिया के इस प्रयास के बारे में काजूतदा कोबायाशी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘कोविड-19 की महामारी के साथ समूची दुनिया चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रही है। संकट के इस समय यह आवश्यक है कि हम एकजुट होकर खड़े हों एवं इस लड़ाई में मानवता का प्रदर्शन करें। अपने सीएसआर अभियानों के केंद्र में ‘क्योसेई’ के सिद्धांत के साथ हमारा निरंतर प्रयास है कि हम एक परिवार के रूप में काम करें और कमजोर वर्ग के लोगों को मजबूत बनाएं। कैनन में हम अपने एडॉप्टेड गांवों एवं एसओएस विलेज फैमिली होम्स को अपना परिवार मानते हैं। इसलिए अपने अपनाए गए समुदायों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता मजबूत करते हुए हम उनका बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित कर उन्हें इस मुश्किल समय का सामना करने के लिए जरूरी सामग्री प्रदान करना चाहते हैं। साथ ही यह भी खुशी की बात है कि कैनन के कर्मचारियों ने आगे आकर पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दिया व सरकार के राहत कार्यों में सहयोग किया। अपना उत्साह बनाए रखते हुए कैनन इंडिया परिवार सकारात्मक बदलाव लाने एवं इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए अपना हर संभव सहयोग देगा।’’


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर