NEET 13 जून को होगा अपनी तरह का पहला अखिल भारतीय रिमोट प्रोक्टर्ड टेस्ट
नई दिल्ली : लॉकडाउन बढ़ने के कारण सभी प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, जिसमें नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रैंस टेस्ट (NEET) भी शामिल है, जो अब 26 जुलाई, 2020 को होगा। ऐसे में परीक्षा से पहले दो महीने और मिलने से छात्र परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे। छात्रों को मॉक टेस्ट के लिए तैयार करने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, पियरसन इण्डिया, NEET छात्रों और संस्थानों के लिए एक नई पेशकश लेकर आए हैं। पियरसन इण्डिया ने रिमोट प्रोक्टर्ड टेस्ट के साथ मायइनसाईट्स NEET ऑनलाईन टेस्ट सीरीज़ का लॉन्च किया है। इस सीरीज़ में अपनी तरह का पहला ऑनलाईन रिमोट प्रोक्टर्ड टेस्ट शामिल है, जिसका आयोजन 13 जून को होगा और छात्रों को परीक्षा की तरह रैंकिंग भी मिलेगी।
इसके अलावा, टेस्ट सीरीज़ में NEET पाठ्यक्रम पर आधारित 3 अखिल भारतीय नॉन-प्रोक्टर्ड टेस्ट, XI कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित 1 फुल-लेंथ टेस्ट तथा हल के साथ पिछले साल NEET 2019 के पेपर शामिल होंगे। मायइनसाईट्स टेस्ट सीरीज़ छात्रों को अभ्यास का मौका प्रदान करेगी, वे NEET के स्कोर के संदर्भ में इस टेस्ट के लिए तुरंत रिपोर्ट भी पा सकेंगे। इस तरह इस समय के दौरान छात्र ऑनलाईन प्रोक्टर्ड एवं नॉन-प्रोक्टर्ड टेस्ट के साथ परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकेंगे।
सुनील अग्रवाल, हैड-टेस्ट प्रिपरेशन, पियरसन इण्डिया ने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए NEET परीक्षा की तैयारी में रूकावट आ गई है, क्योंकि छात्र मॉक परीक्षा के लिए कोचिंग संस्थान नहीं जा पा रहे हैं। पियरसन इण्डिया छात्रों को लर्निंग के अवसर प्रदान करना चाहती है, ताकि वे मायइनसाईट्स ऑनलाईन टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए परीक्षा की तैयारी जारी रख सकें। अपनी तरह का पहला रिमोट प्रोक्टर्ड टेस्ट ऑल इण्डिया रैंकिंग के साथ छात्रों को वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्रदान करेगा, इससे वे अपने परफोर्मेन्स को समझ सकेंगे। साथ ही, इस टेस्ट से छात्रों को फीडबैक भी मिलेगा और वे समझ सकेंगे कि उन्हें कौनसे विषय या अध्याय में और मेहनत की ज़रूरत है। इस तरह वे अपनी अवधारणाओं में सुधार ला सकेंगे।’’
मौजूदा स्थिति में छात्रों में मॉक टेस्ट/ ऑनलाईन परीक्षा की मांग बढ़ गई है, क्योंकि वे NEET2020 परीक्षा के तैयारी जारी रखना चाहते हैं। पियरसन मायइनसाईट्स के प्रोक्टर्ड एवं नॉन-प्रोक्टर्ड टेस्ट के साथ महत्वाकांक्षी छात्र अपने समय का सदुपयोग कर सकेंगे और इस टेस्ट सीरीज़ केे ज़रिए ज़ोरों-शोरों से अपनी तैयारी जारी रख सकेंगे। मायइनसाईट NEET ऑनलाईन टेस्ट सीरीज़ में पंजीकरण के लिए छात्र Pearson MyInsights पर विज़िट कर सकते हैं और मात्र रु 499 की कीमत पर इसका लाभ उठा सकते हैं।
टिप्पणियाँ