समाज में समानता स्थापित करना तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण का प्रण लिया
पटना, भारतीय इंकलाब पार्टी सेकुलर की ओर से एक मीटिंग आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रभारी संजय कुमार कामत ने इस मीटिंग की शुरुआत की उन्होंने कहा इस करोना महामारी को लेकर लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जाए और लोगों को सामाजिक सेवा में मानवता के नाते सेवा की जाए, तथा पार्टी को बिहार में कैसे मज़बूत करना है इस पर विस्तार से चर्चा की।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी मैं लोगों की मदद करना अति आवश्यक है। बिहार में पार्टी विस्तार के ऊपर विस्तृत चर्चा की बिहार प्रभारी संजय कुमार कामत ने कहा, 80 % प्रखंडों एवं साठ पर्सेंट पंचायतों में, पार्टी का विस्तार किया गया है महामारी को लेकर कांफ्रेंसिंग समापन से पहले फिर करोना महामारी से निजात , को लेकर दोबारा संपूर्ण बिहार वासी को संबोधित किए विधानसभा स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा,एवं पार्टी की सदस्यता पर भी बल दिया जा रहा है पार्टी का लक्ष्य 10 लाख सदस्य बनाने का था,जो आने वाले कम समय में ही हासिल कर लेगा,
राष्ट्रीय अध्यक्ष सतवीर प्रधान अपने संबोधन में पार्टी का मुख्य उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की,समाज में समानता स्थापित करना भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण एवं हर प्रदेश में रोजगार लगाने पर विस्तृत चर्चा किया, बिहार प्रदेश महासचिव संजीव कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में हर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उतारने पर बल दिया,
मीटिंग में विचार रखने वाले सम्मानित पदाधिकारी गण, मनोज कुमार कामत बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष , विनय कुमार सिंह बिहार प्रदेश सचिव , बीकन कुमार कामत संगठन सचिव बिहार प्रदेश, फुल राज भंडारी प्रवक्ता बिहार प्रदेश,सुदेश वर्मा जिला अध्यक्ष मधुबनी, लक्ष्मीकांत झा जिला अध्यक्ष सुपौल, उदया नंद मंडल जिला अध्यक्ष पूर्णिया, वीरू दादा , कमलेश कामत, चंदन कुमार ,विकास गिरी,शेखर जायसवाल,मुकेश पुरी,बिलासी कुमार,अशोक कुमार,रोहित कुमार, विनोद कुमार चौधरी,राहुल कुमार यादव,गिरधारी प्रसाद वर्मा,सत्येंद्र राम छपरा,अमीरा देवी,विनोद कुमार,अभिनंदन कुमार खगरिया,हरिनंदन महतो, श्याम कुमार कामत, जगदेव कुमार यादव,देबू मल्लिक, रामनाथ कामत,मुकेश कुमार उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ