आगामी कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार के विषय में बैठक
देहरादून , उत्तराखंड में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि महाराज ,अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के नेतृत्व में जूना अखाड़ा के सन्तो नै बैठक में भाग लिया , जिसमें आगामी कुम्भ मेला के विषय में चर्चा हुई।
जिसमें महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया कि साधु सन्तो एवं विभिन्न अखाड़ों के आपसी विचार-विमर्श में यह निर्णय लिया गया है कि ज्योतिष गणना के अनुसार महाकुम्भ मेला 2021 का आयोजन निर्धारित समय पर ही हो. अखाड़ा परिषद के सदस्यों द्वारा उत्तराखंड सरकार को यह अवगत कराया कि महाकुम्भ किस स्तर पे होगा।
इस पर सरकार द्वारा अगले वर्ष फरवरी माह में तत्कालीन परिस्थितियों के अनुसार निर्णय होगा ,परन्तु आगामी फरवरी माह में उस समय की परिस्थितियों के अनुरूप सन्तो के मार्ग दर्शन से मेले के स्वरूप के बारे में निर्धारित किया जायेगा ,बैठक में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रतिनिधि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद, कुंभ मेला प्रभारी सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी महाराज को मुख्यमंत्री जी ने सम्मानित किया साथ ही प्रज्ञानन्द गिरि ,थानापति नीलकंठ गिरि भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ