इरफान राही "प्रोमोटर ऑफ़ उर्दू अवार्ड 2019" से सम्मानित 

नई दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अपने सालाना अवार्ड्स का वितरण समारोह अपने कार्यालय में कोरोना के कारण सादगी से आयोजित किया गया । आयोग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय तथा विशेष कार्य करने वाले लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है ।



वर्ष 2019 के सम्मानों में उर्दू भाषा के प्रोत्साहन हेतु हिन्दी उर्दू के पत्रकार ,लेखक तथा शायर इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी को  "प्रोमोटर ऑफ़ उर्दू अवार्ड " से सम्मानित किया गया । युवा कवि  इरफान राही पिछले दस पंद्रह  वर्षों से हिन्दी उर्दू साहित्य की सेवा कर रहे हैं आप उर्दू भाषा के शिक्षक भी हैं इन्होंने दिल्ली में उर्दू के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाई है । इनकी " मंज़िल की ओर" नामक गीत ग़ज़ल और कविता संग्रह की एक पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है,आप की रचनाएं देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहती हैं ।


आप सांस्कृतिक,साहित्यिक, शैक्षिक सेवाओं के साथ-साथ समाज सेवा के लिए भी जाने जाते हैं। कोरोना संकट वैश्विक महामारी में भी आपने गरीबों मजदूरों के लिए अपने आप को समर्पित करते हुए  बेहतरीन समाज सेवा का नमूना पेश किया है। आपके पिता स्वर्गीय रशीद सैदपुरी सैफ़ी भी एक जाने माने कवि-लेखक तथा समाजसेवी थे।


दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने इरफान राही के अलावा उर्दू के लिए ही लेखक पत्रकार मुशर्रफ़ आलम ज़ौक़ी, प्रोफेसर ख़ालिद महमूद तथा पंजाबी भाषा के लिए अवनीत कौर भाटिया को यह अवार्ड दिया है । वहीं कुछ एन जी ओ, अल्पसंख्यक समुदायों के स्कूलों, खिलाड़ियों,समाज सेवियों, पत्रकारों, कुछ विशेष व्यक्तियों को भी अलग अलग  क्षेत्रों में अपने कार्यों के लिए उन्हें भी अवार्ड दिया गया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर