करोना महामारी में पंचायत जनप्रतिनिधि द्वारा लूटा जा रहा है

जो मेरा भाई जहां से आए हुए हैं सब के सम्मान में खरा रहे, कहीं भी किसी तरह का दिक्कत ना हो,आने वाले समय में वही भाई मेरे साथ होगा,आजकल युवाओं को राजनीति में आना देश की जरूरत है। हमें धर्म की राजनीति नहीं बल्कि राजनीति को धर्म बनाना है। आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे समस्याएं देश में सुरसा की तरह मुँह बायें खड़ी है। हमें इन समस्याओं उलमूलन कर देश को सशक्त बनाना है प्रखंड उपाध्यक्ष  तारा कांत भंडारी ने पार्टी विस्तार पर जोर देते हुए  हर संभव प्रवासियों भाइयों को साथ खड़ा होने को कहा।



मधुबनी - भारतीय इंकलाब पार्टी (S)के मधुबनी जिला अंतर्गत घोघरडीहा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार वर्मा फोन conferencing मीटिंग किया. वर्मा ने प्रकाश डालते हुए कहा कुछ पंचायत जो बच गया है पार्टी विस्तार करने के लिए,उसे अविलंब किया जाय, करोना महामारी में जो पंचायत जनप्रतिनिधि के द्वारा लूटा जा रहा है उसके साथ लड़ने का एक ग्राफ बनाइए,हमारे प्रवासियों भाइयों के साथ जो इस तरह का घिनौना हरकत करता है,उसके प्रति लड़ाई तेज किया जाए,और आने वाले समय में घोघरडीहा प्रखंड मधुबनी जिला में सबसे बेहतर हो, मुझे किसी के बहकावे में नहीं जाना है,और संयम से काम लेना है,कई आदमी तरह तरह की बातें कर रहे हैं, वह नेता कहीं का नहीं रहा है,मुझे  वैसे नेता का विरोध नहीं करना है,


 प्रखंड सचिव उग्र नाथ वर्मा जी अपने संबोधन में हर पंचायत में हर वार्ड में 10 सदस्य कमेटी बनाने पर प्रकाश डाला, साथियों कोरोना महामारी से निपटने के बाद प्रखंड स्तरीय सम्मेलन करने पर भी विचार विमर्श करने पर बल दिया,युवा सचिव राकेश भंडारी  जी ने फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से  प्रत्याशी  उतारने पर  विस्तृत रूप से चर्चा  किया  कॉन्फ्रेंस मीटिंग में उपस्थित  सभी  पार्टी के सिपाही ऋषिकेश कुमार (प्रखण्ड कोषाध्यक्ष) संजय कुमार यादव (पंचायत अध्यक्ष, परसा दक्षिणी),देबू कुमार ( वार्ड-03 अध्यक्ष)श्रवण कुमार चौधरी ( वार्ड-03 सचिव)मुकेश कुमार कामत (वार्ड- 03 कोषाध्यक्ष) संजीव कुमार ( वार्ड-03 युवा सचिव) शत्रुघन कुमार कामत (वार्ड-2 अध्यक्ष),राधाकांत कामत ( वार्ड- कोषाध्यक्ष)वंशराज भंडारी ( वार्ड-04 अध्यक्ष)संजीव कुमार भंडारी (जिला प्रवक्ता, मधुबनी )फूलकुमार भंडारी (बिहार प्रवक्ता ),कामेश्वर यादव ( सचिव,परसा उत्तरी),देबू मल्लिक ( उत्तरी वार्ड -08 अध्यक्ष),विदेश्वर ठाकुर ( उत्तरी वार्ड -01 अध्यक्ष ) मुकेश कुमार कामत,रणवीर कुमार कामत, संतोष कुमार कामत, अजय कुमार ,विपिन कुमार, देबू कुमार, राम शंकर कुमार,जनक  कुमार, रघुवीर कामत,चंद्र नारायण कामत,सुमन कुमारी, हरि मोहन जी,गुड्डू झा, राघव झा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ