पवन सिंह और डिम्पल सिंह की हिट जोड़ी
भोजपुरी सिनेमा के गायकी के सिरमौर व सुपरस्टार पवन सिंह और सिने तारिका डिम्पल सिंह की जोड़ी इन दिनों काफी हिट चल रही है और यह जोड़ी दर्शकों के बीच वाहवाही की होड़ लगी हुई है। गीत संगीत प्रेमी लोग लोकप्रिय हो रही इस नई जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं और काफी सराहना भी कर रहे हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ रोमांटिक सांग मीठा मीठा बथे कमरिया के वीडियो में पवन सिंह और डिम्पल सिंह की जोड़ी जबरदस्त कामयाबी पर पहुँच चुकी है । उनकी केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। गाने की रीदम पर उनकी परफॉर्मेंस काबिले तारीफ है। यह सांग सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है और लोग काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं। इस तरह से यह जोड़ी काफी हिट हो रही है और प्रशंसा के साथ-साथ सुर्खियां में बनी हुई है। मिल रही पॉपुलैरिटी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में वीडियो अल्बम के गानों में व फिल्मों में पवन सिंह के साथ डिम्पल सिंह की जोड़ी दर्शक खूब पसंद करेंगे और सुपरहिट बनाएंगे।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत मीठा मीठा बथे कमरिया वीडियो सांग को अब तक 9 मिलियन से अधिक व्यूज यूट्यूब पर मिल चुका है और ऑडियो सांग को 13 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को अपनी मधुर शैली में कर्णप्रिय स्वर में पवन सिंह ने गाकर संगीतप्रेमियों का मन मोह लिया है। पवन सिंह का यह गाना जितनी बार सुनिए हर बार काफी अच्छा लगता है। इस गाने पर सोशल मीडिया के अलग-अलग कई प्लेटफार्म पर लोग काफी वीडियो भी बना रहे हैं। इससे लगता है कि यह गाना वाकई हर किसी को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को लिखा है गीतकार अरुण बिहारी ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है आशीष वर्मा ने। परिकल्पना दीपक सिंह का है। रिकॉर्डिस्ट पप्पी जी जगन्नाथ स्टूडियो आरा हैं। आशीर्वाद माता पिता, अजीत सिंह जोकरही का है।
टिप्पणियाँ