टाइड इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बने आयुष्मान खुराना
टाइड के विज्ञापनों की एक नई श्रृंखला के साथ इस साझेदारी की शुरुआत होगी, जिसमें आयुष्मान खुराना बेहद मज़ेदार और अनोखे तरीके से एक परिवार के अलग-अलग सदस्यों की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। अभिनेता ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में इन सभी किरदारों को निभाया है।
मुंबई - भारत में P&G के सबसे बड़े फैब्रिक केयर ब्रांडों में से एक, टाइड ने बेहद प्रतिभाशाली और वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना को भारत के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस साझेदारी के बाद टाइड ने अभिनेता के साथ अपने पहले विज्ञापन को लॉन्च कर दिया है, जो टाइड अल्ट्रा वेरिएंट के लिए है और इसे विशेष रूप से वॉशिंग मशीन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
भारत में टाइड को वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था, जो 'उत्कृष्ट सफाई' प्रदान करता है और इसने कपड़ों की धुलाई में उच्चतम मानदंड निर्धारित किया है। घर में हाथों से कपड़े की धुलाई के लिए एक डिटर्जेंट के तौर पर इस ब्रांड ने शुरुआत की थी जो टाइड अल्ट्रा के लॉन्च के साथ अब मशीन में इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट के तौर पर भी विकसित हो चुका है, साथ ही स्टेन मैग्नेट के साथ यह पहले से और बेहतर हो गया है। टाइड हमेशा से चौंकाने वाली सफ़ेदी का प्रतीक रहा है, और अपने मनोरंजक विज्ञापनों के जरिए कपड़ों की धुलाई को बेहद रोचक बनानेवाला यह एक ऐसा ब्रांड बन गया है, जो सही मायने में भारतीय है! लिहाजा आयुष्मान खुराना इस साझेदारी के लिए एकदम उपयुक्त विकल्प हैं, जिन्होंने 'वास्तविक जीवन से ताल्लुक रखने वाली' अपनी शानदार फिल्मों के साथ लाखों दर्शकों का दिल जीता है।
टाइड के साथ इस साझेदारी से बेहद उत्साहित, आयुष्मान खुराना ने कहा, “टाइड एक आईकॉनिक पावर ब्रांड है, जिसमें मुझे अपने मूल्यों व आदर्शों की छवि दिखाई देती है। हम दोनों लोगों की ज़िंदगी में मुस्कुराहट लाने और रोज़मर्रा के जीवन को उज्ज्वल बनाने में यकीन रखते हैं। बीते वर्षों में मैंने टाइड के कई मनोरंजक विज्ञापन देखे हैं जो मुझे बेहद पसंद हैं। ब्रांड के साथ मेरे पहले विज्ञापन के लिए, हमने एकजुट होकर काम किया और इसे बेहद अनोखा एवं आकर्षक बनाने के संकल्प के साथ हमने कुछ नया करने की कोशिश की। आप मुझे एक परिवार के अलग-अलग सदस्यों की भूमिका निभाते हुए देख सकते हैं, जो पहले से ज्यादा ज़िंदादिल और मज़ेदार है। और यह तो सिर्फ शुरुआत है! टाइड जैसे मज़ेदार ब्रांड के साथ साझेदारी करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और हम साथ मिलकर जो कुछ भी करेंगे, उसके जरिए हम लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उनका दिल जीतने की भरपूर कोशिश करेंगे!”
टिप्पणियाँ