बिहार : आधा दर्जन चालक हिरासत में

बिहार सरकार द्वारा अनलॉक 2.0 जीरो की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके तहत कैमूर जिले के मोहनिया शहर में पुलिस ने अभियान चला कर आधा दर्जन से अधिक बस चालक और कंडक्टर को हिरासत में लिया है । यह बस चालक और कंडक्टर नियम और कानून से अधिक अपनी बसों में यात्रियों को ले जा रहे थे।



उनके ऊपर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा । कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी वाहन चालक मानक क्षमता के अनुसार ही बसों में या वाहनों में सवारी बैठाएंगे इस के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से एक गाइड लाइंस जारी की गई थी ।


मोहनिया थाना प्रभारी उदय भानु सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है। जो लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं या जो बस चालक और कंडक्टर मानक क्षमता से अधिक सवारी लेकर जा रहे हैं उनके ऊपर करवाई की जा रही है। ऐसे आधा दर्जन से अधिक  बस कंडक्टर और चालक को हिरासत में लिया गया है । पुलिस इस अभियान को  लोगों की सुरक्षा के लिए चला रही है। लोगों से आग्रह है घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर