ब्रिटानिया मारी गोल्ड माय स्टार्ट अप कैंपेन के दस विजेताओं की घोषणा

नई दिल्ली - ब्रिटानिया मारी गोल्ड माय स्टार्ट अप आकांक्षी गृहिणियों के लिए एक प्‍लेटफॉर्म है, जो उद्ममशीलता से जुड़े उनके सपनों को ईंधन देता है, उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाता है और उन्हें रोजगार देने वालों में बदलता है। वित्तीय सहायता के अलावा, ब्रिटानिया मारी गोल्ड माय स्टार्ट अप कैंपेन का मौजूदा संस्करण नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के साथ साझेदारी में भारत का पहला, विशिष्ट रूप से निर्मित ऑनलाइन कौशल विकास कार्यक्रम चला रहा है, जो 10,000 गृहिणियों को प्रशिक्षित करता है।



यह ऑनलाइन पाठ्यक्रम घरेलू महिलाओं को आवश्यक उद्ममशीलता-कौशल प्रदान करता है और उनके आत्म-विश्वास को बढ़ाता है, जिससे वे आत्म-निर्भर भविष्य की ओर अपना पहला कदम बढ़ाते हैं। ब्रिटानिया को पूरा भरोसा है कि कौशल विकास प्रशिक्षण से गुजरने वाली ज्यादातर महिलाएं उद्ममी बनने की दिशा में बढ़ेंगी।  ब्रिटानिया मारी गोल्‍ड ने एक वर्चुअल फिनाले आयोजन में अपनी वार्षिक महिला उद्यमशीलता पहल- ब्रिटानिया मारी गोल्ड माय स्टार्ट अप कैंपेन के दस विजेताओं की घोषणा की। ब्रिटानिया मारी गोल्ड गृहिणियों के लिए 60 साल से भी ज्यादा पुराना और सबका पसंदीदा ब्रांड है। यह भारत में तीसरा सबसे बड़ा बिस्किट ब्रांड है। इस पहल के अंतर्गत, 10 विजेताओं को सम्मानित किया गया और हरेक को अपना कारोबार शुरू करने के लिए दस लाख रुपये की राशि दी गई।


 तीन महीने के समय में, पूरे देश से 15 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्‍त किए और 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से इसमें जबर्दस्त भागीदारी देखने को मिली। टेलीफोन कॉल, वेब और व्हाट्सअप के माध्यम से एंट्रीज खुली रहीं। 25 प्रतिशत से अधिक आवेदन व्हाट्स अप के जरिये आए। बाहर से बुलाए गए ज्यूरी के कई हफ्तों के विचार-विमर्श के बाद, जिन्होंने लाखों आवेदन निरस्त भी किए, ब्रिटानिया मारी गोल्ड टीम ने 50 फाइनलिस्ट को चुना।


पूरे देश में सोशल डिस्‍टेंसिंग का सख्‍ती से पालन किया जा रहा है, ऐसे में कंपनी ने डिजिटल फिनाले करने का फैसला लिया, जहां देश भर के सभी फाइनलिस्ट अपने घरों से ही ज्यूरी के समक्ष पेश हुए। इस ज्यूरी में उद्ममी, मीडियाकर्मी और ब्रिटानिया की चुनिंदा नेतृत्व टीम शामिल थी। यह सम्मान समारोह पूरी तरह से डिजिटल रहा, जो कंपनी, ब्रांड और ग्राहकों के लिए एक सशक्त उदाहरण भी था कि कैसे नए नॉर्मल को सहजता से अपनाया गया है।


ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चीफ कॉमर्शियल ऑफीसर गुंजन शाह ने कहा, ‘यह हमारे प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक ब्रिटानिया मारी गोल्ड द्वारा संचालित एक बहुत महत्वपूर्ण पहल है। अपने मौजूदा संस्करण में, इस पहल ने 10,000 महिलाओं और उनके परिवारों की जिंदगियों को छुआ है और हम ऐसा करके गर्व का अनुभव कर रहे हैं। ब्रिटानिया आकांक्षी महिला उद्यमियों के लिए एक मंच उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है कि वे अपनी उद्मशीलता यात्रा शुरू करने के लिए अपने कारोबारी विचार पेश करें, वित्तीय सहायता पाने का मौका पाएं और कौशल विकास हासिल करें।’


ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केटिंग हेड विनय सुब्रमण्यिम ने कहा, ‘उद्ममी बनने से पुरस्कार विजेता गृहिणियों को रोजगार पैदा करने में भी मदद मिलती है, जिससे कई जिंदगियां बदल सकती हैं। एक सफल महिला उद्ममी कई के लिए अवसरों की खिड़कियां खोल देती हैं, और पिछले साल की विजेताएं यह साबित कर चुकी हैं। हमें खुशी है कि इस पहल के जरिये उद्ममशीलता संसार को दस नए होमप्रेन्‍योर्स दे रहे हैं और 10,000 घरेलू महिलाओं को हुनरमंद बना रहे हैं, ताकि वे अपनी उद्ममशीलता यात्रा को सशक्‍त कर सकें। हमारा मानना है कि जब महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाती हैं, तो पूरा परिवार, समाज और अंततः पूरा देश आगे बढ़ता है।’


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"