दिल्ली और हैदराबाद में पुलिसकर्मियों को लगभग 6000 विशेष रूप से निर्मित हाईज़ीन किट्स दी गईं

नई दिल्ली/गुरुग्राम । भारत कोविड-19 महामारी से एक गंभीर लड़ाई लड़ रहा है। हर बीतते दिन के साथ संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस मुश्किल दौर में भी पुलिसकर्मी चुपचाप समाज का सहयोग कर रहे हैं। ये साहसी कर्मचारी लाॅकडाऊन के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित कर देश को सुरक्षित बनाए रखने, यातायात के प्रबंधन तथा प्रवासी मजदूरों के आवागमन में मदद कर उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।



अपने इस प्रयास में उन्हें भी वायरस से संक्रमित होने का जोखिम है। एक अग्रणी कंज़्यूमर हैल्थकेयर कंपनी, ग्लैक्सोस्मिथक्लाईन (जीएसके) कंज़्यूमर हैल्थकेयर ने इन साहसी नायकों के लिए अपना सहयोग दिया है। कंपनी अपने सीएसआर अभियान, मिशन हैल्थ के तहत दिल्ली और हैदराबाद में पुलिसकर्मियों को लगभग 6000 विशेष रूप से निर्मित पर्सनल प्रोटेक्टिव ईक्विपमेंट (पीपीई) किट्स दे रही है। ये किट्स इन दो शहरों में एसीपी एवं पुलिस कमिश्नर को सौंप दी गईं।
इन किट्स में केएन-95 मास्क, प्रोटेक्टिव गाॅगल, ग्लव, सैनिटाईज़र्स, माॅस्क्विटो रिपलेंट के साथ एसओपी बुकलेट पटेल नगर (सेंट्रल दिल्ली जिला), माॅडल टाउन (नाॅर्थ दिल्ली जिला), विवेक विहार (ईस्ट दिल्ली जिला) और गीता काॅलोनी (ईस्ट दिल्ली जिला) के एसीपी को वितरित किए गए।



इसी तरह की अन्य किट्स बशीर बाग, हैदराबाद के पुलिस मुख्यालय को दी गईं। मयंक बंसल (असिस्टैंट कमिश्नर आॅफ पुलिस, विवेक विहार, नई दिल्ली पुलिस), सिद्धार्थ जैन (असिस्टैंट कमिश्नर आॅफ पुलिस, गीता काॅलोनी, नई दिल्ली), विजयंत आर्य (असिस्टैंट कमिश्नर आॅफ पुलिस, माॅडल टाउन), पीयूष जैन (असिस्टैंट कमिश्नर आॅफ पुलिस, पटेल नगर, नई दिल्ली) एवं आईपीएस अंजनी कुमार (कमिश्नर आॅफ हैदराबाद) ने जीएसके अधिकारियों की मौजूदगी में किट्स प्राप्त कीं। यह संपूर्ण गतिविधि जीएसके के सीएसआर अभियान के तहत एनजीओ पार्टनर, इंडियन पाॅल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (आईपीसीए - दिल्ली स्थित संगठन) के सहयोग से संचालित की गई।


इसके अलावा, 1500 हाईज़ीन सामग्री, जैसे ट्रिपल लेयर मास्क, लेटेक्स ग्लव, सैनिटाईज़र्स, एन-95 मास्क, गाॅगल्स एवं फेस शील्ड गोरखपुर, उत्तरप्रदेश में 23 अर्बन प्राईमरी हैल्थ सेंटर्स (यूपीएचसी) को वितरित किए गए, जिनका उपयोग राज्य के फ्रंटलाईन हैल्थकेयर कर्मियों द्वारा किया जाएगा।


इससे पहले मिशन हैल्थ अभियान के तहत, संस्थान ने दिल्ली एनसीआर में 5000 परिवारों को सूखा राशन एवं हाईज़ीन किट्स बांटकर दैनिक मजदूरों को सहयोग किया। इसके अलावा, हमने सैनिटेशन वर्कर्स को सपोर्ट करने के लिए ईस्ट दिल्ली मुनिसिपल काॅर्पोरेशन (ईडीएमसी) के साथ साझेदारी की और उन्हें पर्सनल प्रोटेक्टिव उपकरण (पीपीई) किट्स वितरित कीं। ये गतिविधियां कमजोर वर्ग के लोगों को सहयोग देने के हमारे मिशन के अनुरूप थीं। अच्छा काम करके व्यवसाय करना सदैव से जीएसके कंज़्यूमर हैल्थकेयर का मुख्य सिद्धांत है। भारत में इसका फ्लैगशिप सीएसआर प्रोग्राम, ‘‘मिशन हैल्थ’’ अपने आसपास के समुदायों के जीवन में सुधार ला रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"