दिल्ली सरकार जनता को 1131 करोड़ रूपये का चूना लगा मूर्ख बनाने मे कामयाब-आदेश गुप्ता

केजरीवाल सरकार बिजली के विल मे कोई कटौती नही है उसमे सबसीडी है नहीऔर पहले की तरह फीक्सचार्ज लगाकर ओरजिनल विल भेजे जा रहे हैं । इस प्रकार दिल्ली सरकार जनता को 1131 करोड़ रूपये का चूना लगा करके मूर्ख बनाने मे कामयाब हो रही है ।



नई दिल्ली। श्री राम शिक्षा पीठ(रजि.) द्वारा संचालित सर्वधर्म समन्वय राष्ट्र सेवा हेतु समर्पित राष्ट्र सेवा मंच के सहयोगी मीडिया राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक तरूण मित्र के संपादक राजेन्द्र प्रसाद यादव ,वेलकम इंडिया के संपादक ललित शर्मा ,जनता की नजर के संपादक हरिजीत,सिंहएचएम टीवी के संपादक लाल बिहारी लाल साझा मकसद के संपादक आर.पी. दुबे तथा संस्था के संचालक रमेशचन्द्र द्विवेदी , संरक्षक दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री सूर्यभान पाण्डये , अध्यक्ष राजन महाजन उपाध्यक्ष राधेश्याम सचिव मोनी ,प्रचार मंत्री फूलवदन शर्मा की ओर से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता को कोरोना कर्मवीर योध्दा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ा


इस अवसर पर रमेश चन्द्र द्विवेदी ने आदेश गुप्ता जी का संक्षिप्त साक्षात्कार लिया जिसका कुछ अंश प्रस्तुत किया जा रहा है ा
प्रश्न....आप दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष चुने गये हैंा इस समय आप के सामने दिल्ली की क्या क्या चुनौतियां है ?


उत्तर..इस समय सबसे पहले कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के जंग को जीतना  इसके लिये भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यतर्ता  जनता की सकारात्मक सेवा मे लगे हुए हैं जनता की हर सुबिधा को ध्यान मे रखते हुए उन्हे भोजन ,राशन,चिकित्सा तथा अन्य आवश्यक सुबिधाएं पहुँचाने की कोशिश की जा रही है तो दूसरी ओर भाजपा कार्यालय मे हेल्प लाईन की सुविधा दी गयी है । जब भी किसी जरूरत मंद का फोन आता है उसे उठाया जाता है और उसके लिये त्वरित कार्यवाही की जाती है । हमारी टीम जमीनी स्तर पर जनसम्पर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है और संगठन को मजबूत बना रही है ।आने वाले समय मे  दिल्ली में भाजपा एक मजबूत संगठन की मिसाल बनेगी ।


प्रश्न ....आप ने जिला और मंडल के चुनाव मे उम्र सीमा तय कर युवाओं को अवसर दे रहे है?क्या यही प्रक्रिया नगर निगम के चुनाव मे भी दोहरायेगें


उत्तर...हमने युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ  अनुभवी कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहित की है । जिला अध्यक्ष की उम्र 50 से 55 और मंडल अध्यक्ष की उम्र 45 वर्षऔर अनुभवी का भी सहयोग होना आवश्यता पर बल दिया है । उम्र के साथ अनुभव का होना जरूरी है तभी पार्टी के उद्देश्य पूरे होगे  नगर निगम के चुनाव मे भी यही  प्रक्रिया अपनायी जायेगी ा


इसी कडी़ मे आर .पी . दुबे ने  गुप्ता जी से प्रश्न किये कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता को पानी फ्री विजली हाफ की बात की थी लेकिन ऐसा कुछ दिख नही रहा है आप का क्या कहना है इस संबंध मे ?


उन्होने कहा कि हमारी पार्टी सत्यता को जाहिर करने के लिये एक अभियान चला रही है जिसमे यह देख रही है कि केजरीवाल सरकार बिजली के विल मे कोई कटौती नही है उसमे सबसीडी है नहीऔर पहले की तरह फीक्सचार्ज लगाकर ओरजिनल विल भेजे जा रहे हैं । इस प्रकार दिल्ली सरकार जनता को 1131 करोड़ रूपये का चूना लगा करके मूर्ख बनाने मे कामयाब हो रही है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ