एसआरएल डायग्नाॅस्टिक्स ने इम्युनिटी चैक पैकेज लाॅन्च किया

नयी दिल्ली -  स्वास्थ्यसेवाओं के प्रति लोगों के उपचारात्मक दृष्टिकोण को रोकथाम की ओर बढ़ाने के लिए भारत की एक अग्रणी डायग्नाॅस्टिक्स चेन, एसआरएल डायग्नाॅस्टिक्स ने इम्युनिटी चैक पैकेज का लाॅन्च किया है, जो लोगों को अपनी मौजूदा बीमारियों को पहचानने तथा स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिए अपनी इम्युनिटी जांचने में मदद करेगा।


एसआरएल डायग्नाॅस्टिक्स ने, अपने प्रीवेन्टिव सब-ब्राण्ड एसआरएल केयर के तहत, टेस्ट्स का एक पैनल पेश किया है, जो मनुष्य में इम्युनिटी के तीन अवयवों की स्थिति बताता हैैः ह्युमोरल, सैल्युलर और इनेट। इस पैकेज में कई प्रकार की जांच शामिल हैं जैसे लीवर फंक्शन टेस्ट, जनरल हेल्थ एण्ड इन्फेक्शन, आयन, सीरम, आईजीई, ग्लुकोज़, कोरोनरी रिस्क प्रोफाइल, क्रिएटिनिन, सोडियम, पौटेशियम और क्लोराईड। यह बात सभी जानते हैं कि किसी एक जांच से व्यक्ति की इम्युनिटी को नहीं जांचा जा सकता और इसीलिए पैनल में शामिल ये टेस्ट लोगों को अपनी इम्युनिटी पहचानने और स्वास्थ्य के जोखिमों को समझने में मदद करेंगे।


इम्युनिटी चैके पैकेज के बारे में बात करते हुए विक्रम आहलुवालिया, मार्केटिंग डायरेक्टर, एसआरएल डायग्नाॅस्टिक्स ने कहा, ‘‘एसआरएल डायग्नाॅस्टिक्स हमेशा से उपभोक्ताओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है और निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए, लोगों के लिए अपनी इम्युनिटी को समझना ज़रूरी हो गया है। यह बात सभी जानते हैं कि इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर इन्फेक्शन या बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है। इसके लिए सेहतमंद आदतों को अपनाना बहुत ज़रूरी है जैसे संतुलित आहार, व्यायाम और पर्याप्त नींद- ये सभी कारक इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।’’ 


इसके साथ एसआरएल ने स्मार्ट प्लस हेल्थ रिपोर्ट भी पेश की है, जो एक व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण पैरामीटर्स के बारे में जानकारी देती है, और सामान्य रेफरेन्स रेंज से होने वाले किसी भी विचलन को आसान एवं पिक्टोरियल भाषा में समझाती है। स्मार्ट प्लस हेल्थ रिपोर्ट का एक फायदा यह है कि यह व्यक्ति की रिपोर्ट के आधार पर उसे उचित आहार की सलाह देती है और जांच में आए असामान्य पैरामीटर्स के प्रबंधन के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करती है। सैम्पल रिपोर्ट देखने के लिए क्लिक करें। 


एसआरएल डायग्नाॅस्टिक्स ऐप को तकरीबन 2 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, जो डायग्नाॅस्टिक्स कैटेगरी में सर्वोच्च है, उपभोक्ताओं को सहज सेवाएं प्रदान करने के लिए इसमें सुधार भी किए गए हैं। ऐप, टेस्ट/ पैकेज की पूरी लिस्ट पेश करता है, जिससे यूज़र अपनी सुविधानुसार काॅन्टेक्टलैस अपाॅइन्टमेन्ट ले सकते हैं। डायग्नाॅस्टिक्स जगत के इस दिग्गज ने कैटेगरी वैनगार्ड- व्हाॅटसऐप फाॅर बिज़नेस का लाॅन्च भी किया है। व्हाॅटसऐप पर किसी भी इंटरैक्श्न के लिए यूज़र को 7036200222 पर काॅल करना होता है। कंपनी मरीज़ की रिपोर्ट साझा करने के लिए व्हाॅटसऐप फाॅर बिज़नेस का इस्तेमाल करती है।


एसआरएल डायग्नाॅस्टिक्स द्वारा इन आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल पर बात करते हुए आहलुवालिया  ने कहा, ‘‘मरीज़ों को किफ़ायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बेहद महत्वपूर्ण है, कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र हमने अपने आप को डिजिटल रूप से और अधिक सक्षम बनाया है। ऐप के ज़रिए आॅनलाईन अपाॅइन्टमेन्ट की सुविधा, मरीज़ों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है, इससे न केवल उनका समय बचता है, बल्कि उन्हें भीड़भाड़ भरे क्षेत्र में इंतज़ार नहीं करना पड़ता, इस तरह हम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मरीज़ों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं।’’


एसआरएल डायग्नाॅस्टिक्स हमेशा से निवारक स्वास्थ्य देखभाल में अग्रणी रहा है। अपनी कैटेगरी में अग्रणी होने के नाते, ब्राण्ड समझता है कि बीमारी न होना, उत्कृष्ट उपचार की तुलना में बेहतर है। जुलाई 2018 में एसआरएल डायग्नाॅस्टिक्स ने अपने ब्राण्ड एसआरएल केयर के तहत कस्टमाइज़्ड प्रीवेन्टिव हेल्थ चैक प्लेटफाॅर्म का लाॅन्च किया था।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर