Google प्ले स्टोर पर भारतीय वीडियो ऐप मित्रों 25+ मिलियन डाउनलोड
नयी दिल्ली : देसी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप, मित्रों ने गूगल स्टोर पर 25+ मिलियन डाउनलोड हासिल किए हैं और ज़्यादा से ज़्यादा कंटेंट क्रिएटर ऐप में शामिल हो रहे हैं। इस शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप प्लेटफ़ॉर्म में प्रति घंटे 40 मिलियन वीडियो देखे जाते हैं, यानि बड़ी संख्या में दर्शक भी इससे जुड़ रहे हैं।
शिवांक अग्रवाल और अनीश खंडेलवाल ने मित्रों ऐप को सह—संस्थापित किया है, जिसे अप्रैल, 2020 में लॉन्च होने के बाद से बहुत तेज़ी से प्रसिद्धि मिली है। संस्थापकों का मिशन ऐसा शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप तैयार करना है, जो लोगों को हल्के—फुल्के हास्य के साथ अपने इनोवेटिव वीडियो आॅनलाइन दिखाने के लिए डिजिटल एंगेजमेंट और मनोरंजन की सुविधाएं पेश करता है।
मित्रों के संस्थापक और सीईओ, शिवक अग्रवाल ने कहा, “मित्रों प्लेटफॉर्म पर प्रति दिन लगभग 10 लाख नए वीडियो देखना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। लॉकडाउन चरण के दौरान लगभग हर कोई अपने घरों तक सीमित था, जिस वजह से हमारा उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना बन गया, जिसके ज़रिये लोगों को शॉर्ट वीडियो से मनोरंजन मिल सके, या वे खुद के वीडियो भी बना सकें।”
मित्रों के डेवलपर्स की बात करें, तो डेटा गोपनीयता बनाए रखना प्राथमिकता रही है। बेंगलुरु-आधारित इस ऐप से यूज़र्स एक आसान और निर्बाध इंटरफ़ेस के ज़रिये अपने वीडियो बना सकते, संपादित कर सकते और उन्हें शेयर कर सकते हैं। साथ ही प्लेटफ़ॉर्म पर शीर्ष वीडियो की लाइब्रेरी भी ब्राउज़ कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ