कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए स्‍टार्टनेक्‍स्‍टआइडिएथन शुरू

नयी दिल्ली : बेंगलुरू-स्थित स्‍टार्टअप, केन42 - जो भारत का सुपर एप्‍प एडटेक प्‍लेटफॉर्म है - ने देश भर के कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए अपना वार्षिक स्‍टार्टनेक्‍स्‍टआइडिएथन प्रोग्राम लॉन्‍च किया। टर्बोस्‍टार्ट द्वारा समर्थित, केन42 ने इस प्रोग्राम को इसलिए शुरू किया है, ताकि भारत में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में सहयोग किया जा सके।



इस प्रोग्राम के टॉप 3 विजेताओं को 3-3 करोड़ रु. मिलेगा और साथ ही, उन्‍हें अग्रणी स्‍टार्टअप्‍स व कंपनियों के साथ इंटर्नशिप्‍स का मौका मिलेगा। अभ्‍यर्थियों (कैंडिडेट्स) को टर्बोस्‍टार्ट एडवायजरीज समेत इंडस्‍ट्री की दिग्‍गज हस्तियों के साथ वन-ऑन-ऑन मेंटरशिप हासिल करने का भी मौका मिलेगा, जैसे:


1. उल्‍लास कामत, जॉइंट एमडी, ज्‍योति लेबोरटीज;


2. जी एस कृष्‍णन, पूर्व रिजनल प्रेसिडेंट/एमडी नोवोज़ाइम्‍स;


3. निरंकार सक्‍सेना, मानद उप-महासचिव, फिक्‍की;


4. शिव कुमार जनार्दन, स्‍ट्रेटेजिक इन्‍वेस्‍टर और पूर्व सीईओ, एस्सिलॉर ग्रुप;


5. नटराजन रंगनाथन, सह-संस्‍थापक, फाउंडेशन पार्टनर्स एलएलपी;


6. अनिरुद्ध गांगुली, पूर्व कार्यकारी निदेशक, जीएमआर ग्रुप;


7. विवेक मानसिंह, जनरल पार्टनर योरनेस्‍ट वीसी फंड;


8. वेंकट राजू, एंजेल इन्‍वेस्‍टर और सिलिकन वैली एंटरप्रिन्‍योर;


9. सुनिल भूमरालकर, पूर्व पार्टनर अर्न्स्ट एंड यंग;


इसका उद्देश्‍य छात्रों को स्‍वदेशी बनने हेतु प्रोत्‍साहित करना है, जिससे कि वो नवाचार, जागरूकता व जिम्‍मेवारी की समझ के साथ अपने जज्‍बे व क्षमता से दुनिया को बेहतर बना सकें। आइडिएथन प्रोग्राम के जरिए, केन42 का मकसद सभी छात्रों को ठोस प्रेरणा देना है - इसलिए, कंपनी ने घोषणा की है कि यह प्रत्‍येक उपविजेता को भी पुरस्‍कारस्‍वरूप 10-10 लाख रु. की राशि देगी।


एक्‍सेलरेशन प्रोग्राम के बारे में बताते हुए, केन42 के संस्‍थापक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, गणेश राजू ने बताया, ''जाहिर तौर पर, वैश्विक महामारी के चलते पिछले दो महीनों में आगामी उद्यमों के लिए फंडिंग की प्रक्रिया बेजान हो गई है। हमने देखा है कि कई स्‍टार्टअप्‍स स्‍वयं को बचाये रखने के लिए जूझ रहे हैं; ऐसे में छात्रों का अपना उद्यमीय सफर शुरू करने का सपना अनिश्चित काल तक के लिए स्‍थगित हो गई है। तेज गति के इस दौर में, यंग इनोवेटर्स तकनीक का प्रभावी तरीके से उपयोग कर अपने विविधतापूर्ण दृष्टिकोण का उपयोग कर ऐसे नये-नये एप्लिकेशंस तैयार कर सकते हैं जिससे कि यह समाज सभी के लिए बेहतर बन सके। अत:, उनके लिए ऐसा सम्‍मानित मंच प्रदान करना अत्‍यावश्‍यक है, जिससे कि वो अपने आइडियाज को बिजनेस में बदल सकें। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में स्‍टार्टनेक्‍स्‍टआइडिएथन शुरू करने के पीछे हमारा मुख्‍य उद्देश्‍य यही है। केन42, देश के सभी कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज के छात्रों को आइडिएथन में भाग लेने के लिए स्‍वागत करता है और उन्‍हें फ्युचर-रेडी होने व भारत में आधुनिक स्‍टार्टअप्‍स की लहर लाने के लिए प्रोत्‍साहित करता है।'' फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री (फिक्‍की) के साथ कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के सहयोग से यह आइडिएथन आयोजित किया जायेगा।


प्रोग्राम का पहला चरण समस्‍या कथनों की पहचान के साथ शुरू होता है और अभ्‍यर्थियों को इस कदर सक्षम बनाता है कि वो उपयुक्‍त नवाचार का उपयोग कर ठोस परिणाम हासिल करने के लिए एकीकृत बिजनेस प्‍लान्‍स दे सकें। आइडिएथन की 6 महीने की अवधि के दौरान, छात्रों को जुरी पैनल के समक्ष पिच डेक और बिजनेस प्‍लान्‍स प्रस्‍तुत करने होंगे। जुरी पैनल में शिक्षा, कॉर्पोरेट क्षेत्र के लीडर्स और अग्रणी निवेशक और उद्यमी शामिल होंगे।


प्रोग्राम के दौरान, छात्रों को टर्बोस्‍टार्ट के विख्‍यात एडवायजरीज के साथ वन-ऑन-ऑन मेंटर सेशंस एक्‍सेस करने का भी अवसर मिलेगा, जहां उन्‍हें इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट्स के मार्गदर्शन के साथ-साथ संसाधन, परिचालन सहायता और नेटवर्किंग अवसर भी मिलेगा। आइडिएथन का प्रमुख उद्देश्‍य शिक्षार्थियों व छात्रों को उनकी क्रिएटिविटी को मूर्त रूप देने में सहायता करना, उन्‍हें उनके आइडियाज पर काम करने के लिए प्रमुख मंच प्रदान करना और इस प्रकार, सफल व्‍यवसायी व उद्यमी तैयार करने में सहयोग देना है।


आइडिएथन के लिए 6 जुलाई से 31 अगस्‍त, 2020 तक पंजीकरण किया जा सकता है। अपने उद्यमीय सफर को शुरू करने के लिए साइन-अप करें!


केन42 एक पूर्ण शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र है जो क्रांति करता है कि कैसे प्रशासक अपने संस्थानों का प्रबंधन करते हैं, संकाय सीखने का काम करता है, और कैसे छात्र अकादमिक और वास्तविक दुनिया के ज्ञान और कौशल प्राप्त करते हैं। स्कूलों के लिए अपनी पेशकश में कक्षा 6 से 12 तक, और उच्च शिक्षा और प्लेसमेंट के माध्यम से मानक 12 से, अपने महत्वपूर्ण सीखने के वर्षों के प्रत्येक चरण में छात्रों का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन किया गया, केन42 अन्य शिक्षण प्रबंधन प्लेटफार्मों से दृढ़ता से भिन्न है। अक्टूबर 2019 में मशहूर उद्यमी गणेश राजू द्वारा संकल्पित, केन42 ऑनलाइन कक्षा और परीक्षा, दुनिया भर के विश्वविद्यालयों से प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और साक्षात्कार की तैयारी, सार्वजनिक बोलने और पेशेवर कौशल के रूप में व्यक्तिगत विकास के अवसरों को भी सक्षम बनाता है।


प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप के लिए एक द्वि-वार्षिक कार्यक्रम द्वारा समर्थित, जो एक एकीकृत और उत्साहजनक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बनने की आकांक्षा रखता है, केन42 एड-टेक पर ध्यान देने के साथ स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के आकाओं के रूप में एक अद्वितीय स्थान रखता है। यह प्रमुख शैक्षिक संस्थानों और सरकारी संगठनों के साथ-साथ रणनीतिक गठबंधनों की एक लंबी श्रृंखला के साथ सम्‍मिलित करता है, यह एक ऐसा समाधान तैयार करने में सक्षम बनाता है जो न केवल बेजोड़ उपयोगकर्ता अनुभव के साथ बढ़त बना रहा है बल्कि शैक्षिक नीति और परिवर्तन के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ