कोरेन्टीन सेंटरों को फैसिलिटेट करने के लिए आगे आया पीपुल्स एलायंस
आजमगढ़ . आजमगढ़ समेत पूरे सूबे में बढ़ती हुई कोरोना मरीजों कि संख्या देखते हुए हैबिटेट फॉर ह्यूमिनिटी इंडिया की पहल पर पीपुल्स एलायंस ने आजमगढ़ जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरेन्टीन सेंटरों में सहयोग करने के लिए पत्र दिया. सामाजिक कार्यकर्ता बांकेलाल यादव ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उन्होंने हैबिटेट फॉर ह्यूमिनिटी इंडिया द्वारा कोरेन्टीन सेंटरों में बेड, बैक रेस्ट, साइड टेबल, चादर, तकिया, बेडरूम सेपरेटर और हाइजीन किट मुहैया करवाने की बात की.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में निज़ामाबाद के एसडीएम से भी कुछ वक़्त पहले मुलाकात कि गई थी. उन्होंने कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर प्रशासन कोरेन्टीन सेंटर के लिए कोई जगह मुहैया कराएगा तो हम उसे फैसिलिटेट करने की भी कोशिश करेंगें.
सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव और अवधेश यादव ने कहा कि सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 1155 नए मरीज मिले वहीं सूबे में 785 मरीज़ दम तोड चुके हैं.
ऐसे में आजमगढ़ जहां 295 केस में 7 लोगों की मृत्यु हो गई है वहां हम जनता में मास्क वितरण करके कोरोना के खिलाफ जनता में जागरूकता पैदा कर रहें हैं. पीपुल्स एलायंस यूपी के विभिन्न ज़िलों में कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंदों तक पहुँचकर राशन, मास्क आदि मुहैया करा रहा है.
टिप्पणियाँ