लार्ज और मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड स्कीम

मुंबई  : देश के तेजी से बढ़ते फंड हाउसेज में से एक मिराए एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स इंडिया ने अपने फ्लैगशिप फंड 'मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड के 10 साल पूरे होने की घोषणा की है। 20 जून 2020 को इस फंड का एयूएम 23.37 करोड़ रुपए से बढ़कर 9828.48 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। फोलियो की संख्या 4094 से बढ़कर 911629 पर पहुंच गई है। आरंभ में निवेश किया गए 10,000 रुपए का फंड बढ़कर 51,629 रुपए हो गया है।  इस फंड का 10 वर्ष का सीएजीआर रिटर्न 17.87 फीसदी रहा है। एनवीए 10 रुपए (रेग्यूलर प्लान-ग्रोथ विकल्प) बढ़कर 51.63 हो गया है।



इस समान अवधि में बेंचमार्क (निफ्टी लार्ज-मिडकैप 250 इंडेक्स) ने 8.98 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न दिया है। अतिरिक्त बेंचमार्क (एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स टीआरआई) का सीएजीआर रिटर्न 8.44 फीसदी रहा है। अवधि रिटर्न (%) एमएईबीएफ निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 टीआरआई  एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स टीआरआई पिछला 1 साल -4.68% -10.46% -10.48% पिछले 3 साल 4.34% 1.26% 5.31% पिछले 5 साल 11.54% 6.34% 5.98% प्रारंभ से 17.87% 8.98% 8.44% प्रारंभ से निवेश किए गए 10 हजार रुपए की वैल्यू* 51,629 23,593 22,460 एनएवी (30 जून, 2020) 51.63  इंडेक्स वैल्यू (30 जून, 2020) लार्ज मिड 250 टीआरआई की इंडेक्स वैल्यू 6506.46  और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स टीआरआई की इंडेक्स वैल्यू 51198.2 रही। आवंटन की तारीख 9 जुलाई, 2010


इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए मिराए एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स इंडिया के सीईओ  स्वरूप मोहंती ने कहा कि इस फंड का प्रदर्शन मिराए की क्वालिटी में भागीदारी और ग्रोथ ओरिएंटेड कारोबारी फिलॉस्फी को दर्शाता है। निवेश के लिए टीम-आधारित दृष्टिकोण के साथ सर्वोत्तम विचारों पर अमल करना अंतिम लक्ष्य नहीं है। ये तीन स्तंभ हमें अपने निवेशकों के लिए सर्वोत्तम रिटर्न पैदा करने की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं और इस तरह उनके विश्वास को पुरस्कृत करते है।


मिराई एसेट इर्मजिंग ब्लूचिप फंडमें एकही बार बडी रक्कम अन्यथा एकही हप्ते मे बडी गुंतवणूक बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाता है। इसके बजाय, एसआईपी रुपसे कम से कम 1,000 रुपये प्रति माह (एक रुपये के गुणकों में) या अधिकतम 25,000 रुपये प्रति माह निवेश कर सकते हैं। या एसटीपी के जरिए आप हर हफ्ते, हर पखवाड़े, मासिक या हर तिमाही में भी निवेश कर सकते हैं । एसटीपी के लिऐ, अधिकतम सीमा 25,000 रुपये निर्धारित की गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर