महादेव के महाविवाह पर दर्शकों को 51 सोने के सिक्कों का उपहार जीतने का अवसर

नयी दिल्ली : शेमारू एंटरटेनमेंट ने हाल ही में शुरू किया हुआ हिंदी पारिवारिक मनोरंजन चैनल शेमारू टीवी पर उनका शो 'देवों के देव... महादेव' में भगवान शिव और पार्वती के महाविवाह के उपलक्ष्य में दर्शकों के लिए एक शानदार लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया है।  प्रतियोगिता की पूरी अवधि में सभी दर्शकों को 51 सोने के सिक्कें जीतने का आकर्षक अवसर दिया जाएगा।



6 जुलाई से 17 जुलाई तक हर दिन शेमारू टीवी चैनल पर लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया है, हर दिन शाम 7.30 से 8.30 बजे तक शेमारू टीवी पर 'देवों के देव... महादेव' देखिए और पूछे जाने वाले आसान सवालों के जवाब दीजिए। सही जवाब देने वाले 4 भाग्यशाली विजेताओं को हर दिन जीतने का अवसर मिलेगा।  प्रतियोगिता के 12 दिनों में सभी सवालों के सही जवाब देने वाले भाग्यशाली बम्पर विजेता को प्रतियोगिता के अंत में 5 ग्राम का सोने का सिक्का जीतने का स्वर्ण अवसर मिलेगा।  शेमारू टीवी पर 'देवों के देव... महादेव' हर दिन शाम 7.30 से 8.30 बजे तक दिखाए जाते हैं और इस बार शो के दर्शकों के लिए चैनल की ओर से भगवान शिव और पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में यह महाउपहार दिया जा रहा है।


श्रावण के महीने में भगवान महादेव की पूजा अर्चना की जाती है और अच्छाई के लिए सकारात्मक परिवर्तन की कामना की जाती है।  शेमारू टीवी चैनल पर इस मान्यता और भक्ति को बढ़ावा देते हुए महादेव और पार्वती के महाविवाह का पर्व मनाया जाएगा।  शेमारू टीवी पर हर दिन शाम 7.30 से 8.30 बजे तक 'देवों के देव... महादेव' देखिए और महाउपहार जीतने के लिए +91 8432843251 पर कॉल कीजिए। विश्वास और भक्ति का अद्भुत अनुभव कीजिए।


शेमारू टीवी देखने के लिए चैनल नंबर्स - एयरटेल  - 143, टाटा स्काई - 181, डी2एच - 123, डिश टीवी - 139, डीडी - 28, एनएक्सटी – 181, इन डिजिटल नॉर्थ - 188


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर