ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने हेल्थ अप्लायंसेज सेगमेंट में रखा कदम
ओरिएंट यूवी सैनिटेक में एक टॉप लोडिंग लिड है, इससे यूजर्स इसके अंदर वस्तुओं को आसानी से रख सकते हैं। यह उपयोग के लिये पूरी तरह सुरक्षित है। इसका सेफ्टी स्विच दरवाजा खुला होने पर यूवी लाइट को अपने आप बंद कर देता है। इसमें एरर अलर्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रानिक टाइमर डिस्प्ले है। इसका रबर गैस्केट यूवी किरणों के रिसाव को रोकता है और इसमें मजबूत मेटलिक बॉडी दी गई है।
नयी दिल्ली : ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधिकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है, ने एक बॉक्स के आकार के सैनिटाइजेशन चैम्बर यूवी सैनिटेक के लॉन्च के साथ हेल्थ एप्लायंसेज सेगमेंट में कदम रखने की घोषणा की है। यह चैम्बर अल्ट्रावॉइलेट (यूवी-सी) लाइट का उपयोग करके केवल 4 मिनट में दैनिक उपयोग की वस्तुओं और किराने के सामान की सतहों पर, कोरोना वायरस सहित बाकी वायरस, बैक्टीरिया और फंगस को भी मारता है। कंपनी अपने फरीदाबाद स्थित विनिर्माण सयंत्र में इस सैनिटाइजेशन बॉक्स का इन-हाउस उत्पादन कर रही है और निकट भविष्य में इस श्रेणी में और भी उत्पाद लाने की योजना है।
ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एमडी व सीईओ राकेश खन्ना ने कहा, ‘‘कोविड-19 संकट के कारण भारत में उपभोक्ताओं की मांग और प्राथमिकताओं में बड़ा बदलाव हुआ है और हेल्थ व हाइजीन प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ी है। यह ट्रेंड भविष्य में भी जारी रहने की संभावना है, क्योंकि कोविड-19 के चलते साफ-सफाई के उच्चतम मानक बनाये रखना ‘न्यू नॉर्मल’ का हिस्सा बन गया है। हमने हमेशा ऐसे उत्पादों के विकास पर ध्यान केन्द्रित किया है, जो परिवर्तनात्मक,स्वास्थ्यप्रद, सुरक्षित हों और जीवन में सहूलियत बढ़ाएं। एक जिम्मेदार ब्राण्ड के तौर पर हम इस घातक वायरस के फैलाव को रोकने की देश की लड़ाई में योगदान देना चाहते हैं। हमारा नया यूवी-सी लाइट आधारित यूवी सैनिटेक इसी दिशा में एक कदम है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच लोग वस्तुओं और दैनिक उपयोग की चीजों, जैसे मोबाइल, वॉलट, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, खाने-पीने के सामान और आदि के जरिए अपने घरों और कार्यालयों में कोरोना वायरस के आने से डर रहे हैं। ओरिएंट यूवी सैनिटेक अल्ट्रावॉइलेट जर्मिसाइडल इरैडियेशन (यूवीजीआई) विधि का उपयोग कर 99.99 प्रतिशत वायरस और बैक्टीरिया को मारता है। यह एक सुरक्षित और अत्यंत प्रभावी समाधान है। हमारे लिए यह केवल समय के माँग के आधार पर कोई उत्पाद लॉन्च करना नहीं है, बल्कि यह हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को सुरक्षित रखने और हाइजीन बनाये रखने में उनकी मदद करने का एक ठोस प्रयास है।’’
ओरिएंट यूवी सैनिटेक बॉक्स में 34 लीटर की क्षमता है और यह 11 वाट्स के दो यूवीसी लैम्प्स का उपयोग करता है। इनमें से प्रत्येक लैम्प विकर्ण कोण पर रखा गया है जोकि यूवी इरैडियेशन का एक समान फैलाव सुनिश्चित करते हुए सराउंड रिफ्लेक्टिविटी के साथ पर्याप्त यूवी जर्मिसाइडल इरैडियेशन प्रदान करता है। इस से निस्संक्रामक क्षमता बढ़ जाती है और सतह का चारों और से 360 डिग्री डिसइंफेक्शन होता है। यह 200 nm से 280 nm की जर्मिसाइडल वेवलेंथ में अल्ट्रावॉइलेट लाइट उत्पन्न करता है और विशेष रूप से 254 nm पर यूवी लाइट उत्पन्न करके कीटाणुओं को मारता है। बैक्टीरिया और वायरसों को प्रभावी ढंग से मारने के लिये प्री-सेट-इलेक्ट्रॉनिक टाइमर 4 मिनट के एक्सपोजर की अधिकतम एवं पर्याप्त अवधि सुनिश्चित करता है।
ओरिएंट यूवी सैनिटेक ‘भारत में निर्मित’ है और मान्यता प्राप्त एनएबीएल लैब ने इसका परीक्षण और प्रमाणन किया है। 11,999 रुपये की कीमत पर यह फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन के माध्यम से उपलब्ध है। ओरिएंट यूवी सैनिटेक प्रोडक्ट पर एक साल और यूवी लैम्प्स पर 6 महीने की वारंटी के साथ उपलब्ध है।
टिप्पणियाँ