पर्पल की 4 अगस्त को भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्यूटी सेल

पर्पल की 4 अगस्त को भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्यूटी सेल के लॉन्च की तैयारी। Purplle.com पर 4 अगस्त से 8 अगस्त तक I ♥ Beauty (आई लव ब्यूटी) सेल फेस्टिवल की योजना बनाई। इस सेल फेस्टिवल के दौरान पर्पल के सभी सेलर्स अपने उत्पादों पर 3 गुना से ज्यादा की छूट देंगे। स्किन-केयर, हेयर-केयर तथा मेकअप कैटेगरी में 500 देशी एवं विदेशी ब्रांडों के 15,000 से ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।



अलग-अलग ब्रांडों पर 1 खरीदें और 1 मुफ्त पाएँ, 2 खरीदें और 2 मुफ्त पाएँ, 3 खरीदें और 3 मुफ्त पाएँ जैसे शानदार ऑफ़र के अलावा हर ब्रांड के आर्डर पर मुफ्त उपहार पाने का मौका। पर्पल ने सामानों को सही समय पर ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एक्सप्रेसबीज़, ब्लू डार्ट, डेल्हीवेरी, ई-कॉम एक्सप्रेस, शैडोफैक्स और कनेक्ट इंडिया के साथ गठबंधन किया है। इस बार त्योहार के दौरान पर्पल ने कारोबार की मात्रा में छह गुना वृद्धि का लक्ष्य रखा है


नयी दिल्ली : भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े मार्केटप्लेस, पर्पल ने 4 अगस्त से 8 अगस्त, 2020 के दौरान भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्यूटी सेल के लॉन्च की तैयारी की है। पांच दिनों के इस सेल फेस्टिवल की ब्रांडिंग “I ♥ Beauty” (आई लव ब्यूटी) के रूप में की गई है, और Purplle.com (पर्पल डॉट कॉम) पर इस सेल फेस्टिवल के दौरान 500 देशी एवं विदेशी ब्रांडों के 15,000 से ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इस तरह यह स्किन-केयर, हेयर-केयर तथा मेकअप कैटेगरी में भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल होगी। इस ऑनलाइन सेल फेस्टिवल में गुड वाइब्स, आल्प्स गुडनेस, एनवाई बाए, स्टे क्वर्की जैसे पर्पल के एक्सक्लूसिव ब्यूटी ब्रांड्स के साथ-साथ मेबेलिन एनवाई, लॉरिअल पेरिस और द फेस शॉप तथा इसी तरह के अन्य जाने-माने ग्लोबल ब्रांड्स के ढेरों प्रोडक्ट्स की बिक्री की जाएगी। 


पर्पल की ओर से आयोजित किए जाने वाला I ♥ Beauty (आई लव ब्यूटी) ऑनलाइन सेल फेस्टिवल, अपने विक्रेताओं को सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना अधिक छूट प्रदान करने का अवसर देगा। सभी प्रोडक्ट्स की आकर्षक कीमतों के साथ-साथ शानदार ऑफ़र से भारत में ब्यूटी शॉपिंग को बल मिलेगा, साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने वाले भारतीय ग्राहक "ब्यूटी फॉर ऑल" के लक्ष्य के करीब आएंगे।


इस मौके पर पर्पल के को-फाउंडर एवं सीईओ मनीष तनेजा ने कहा, “I ♥ Beauty (आई लव ब्यूटी) सेल भारतीय ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुरूप खरीदारी का अनुभव देकर ख़ूबसूरती (ब्यूटी) के प्रति सम्मान प्रकट करती है। पर्पल के शानदार एवं विस्तृत पोर्टफोलियो में देश-विदेश के कई ब्यूटी ब्रांड्स शामिल हैं, और पांच दिन के सेल के दौरान इन सभी ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स की बिक्री की जाएगी। इस तरह यह भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्यूटी सेल होगी। बिक्री के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को बेहद शानदार ऑफ़र दिया जाएगा, जिसमें तीन गुना ज्यादा छूट से लेकर फ्री प्रोडक्ट बंडल्स के अलावा हमारे एलीट मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव ऑफ़र भी शामिल हैं। हम हरेक ग्राहक के लिए खरीदारी के पूरे अनुभव को यादगार बनाने के लिए ऑर्डर की सही समय पर डिलीवरी भी सुनिश्चित कर रहे हैं।”


पांच दिनों तक चलने वाले इस ऑनलाइन फेस्टिवल सेल के दौरान पर्पल की ओर से फ्री बंडल ऑफ़र दिया जाएगा, इनमें से कुछ ऑफ़र इस प्रकार हैं: 1.प्लम, मामा अर्थ, मैक्कैफीन, गुड वाइब्स, आल्प्स गुडनेस, एनवाई बाए, स्टे क्वर्की, डर्मडॉक, वयम आयुर्वेद, पर्पल कॉस्मेटिक्स, द मॉम्स कं. जैसे ब्रांड्स की हर खरीद पर मुफ्त उपहार 2.द फेस शॉप, ब्लू हेवन, फ़ेस कनाडा, अरोमा मैजिक, द मॉम्स कं, वाउ, बेला वोस्टे जैसे ब्रांड्स पर 1 खरीदें और 1 मुफ्त पाएँ, 2 खरीदें और 2 मुफ्त पाएँ, 3 खरीदें और 3 मुफ्त पाएँ का शानदार ऑफ़र 3.मेबलिन, लॉरिअल पेरिस, लैक्मे, नीविया, बायोटीक, लोटस हर्बल्स, हिमालया, O3+ जैसे ब्रांड्स पर अब तक की सबसे बेहतरीन छूट


I ♥ Beauty (आई लव ब्यूटी) ऑनलाइन सेल फेस्टिवल के दौरान पर्पल को सामान्य दिनों की तुलना में पोर्टल पर आने वाले ग्राहकों की संख्या में पांच गुना बढ़ोतरी का अनुमान है। उम्मीद की जा रही है कि, इस बार त्योहार के दौरान पर्पल ने प्रतिदिन के कारोबार में छह गुना वृद्धि होगी। इस त्योहार के दौरान कंपनी को टियर 2 और टियर 3 के बाजारों से 75% ऑर्डर मिलने की भी उम्मीद है। पिछले कुछ सालों के दौरान, ग्राहकों की बढ़ती इच्छाओं और पर्सनल केयर के प्रति बेहतर जागरूकता की वजह से पर्पल पर ब्यूटी एवं कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन खरीदारी में काफी बढ़ोतरी हुई है। पर्पल को गोल्डमैन सैक्स, वर्लिन्वेस्ट, ब्लूम वेंचर्स, आइवी कैप वेंचर्स और JSW वेंचर्स से पूंजीगत सहायता प्राप्त है।


पर्पल ने सामानों को सही समय पर ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एक्सप्रेसबीज़, ब्लू डार्ट, डेल्हीवेरी, ई-कॉम एक्सप्रेस, शैडोफैक्स और कनेक्ट इंडिया जैसी क्षेत्रीय स्तर पर वितरण सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के साथ गठबंधन किया है। निर्धारित समय के अनुरूप सामानों की डिलीवरी में तेजी लाने के लिए, कंपनी ने अपने डिलीवरी पार्टनर्स के साथ नए समझौते किए हैं जिसमें दिन भर में सामानों को कई बार पिक-अप करना भी शामिल है। त्योहार के दौरान ग्राहकों द्वारा आर्डर किए गए सामानों को पहुंचाने पर तेजी से नज़र रखने के लिए, कंपनी हैदराबाद में एक नए फुलफिलमेंट सेंटर की स्थापना कर रही है। पर्पल के पास मुंबई, गुड़गांव, बैंगलोर और कोलकाता में पहले से ही चार अत्याधुनिक फुलफिलमेंट सेंटर मौजूद हैं, जो त्योहार के दौरान ग्राहकों तक सामानों की तेजी से डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए 24/7 काम करेंगे। टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर, कंपनी अपने पोर्टल पर ग्राहकों की संख्या में 10-15 गुना वृद्धि को संभालने की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।


साइट पर ट्रैफिक के बढ़ते ही अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में कम्प्यूट और स्टोरेज यूनिट को गतिशील रूप से जोड़ने के लिए, कंपनी ऑटो स्केलिंग क्लाउड सॉल्यूशंस स्थापित कर रही है। सेल की शुरुआत से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर इस पर पड़ने वाले अतिरिक्त दबाव की जांच करने के साथ-साथ विभिन्न सेवाओं एवं सुविधाओं में ग्राहकों की मांग के पैटर्न का सटीक तरीके से अनुमान लगाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। ग्राहकों के लिए खरीदारी के अनुभव को सुविधाजनक एवं तेज बनाने के लिए, हमारी प्लेटफ़ॉर्म इंजीनियरिंग टीम दिन-रात काम कर रही है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"