शिक्षा विभाग की अनोखी पहल घर घर जाकर दाखिला अभियान

नयी दिल्ली - शिक्षा विभाग पश्चिमी क्षेत्र में 3 वर्ष से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों का दाखिला अभियान चल रहा है I यह अभियान विद्यालय निरीक्षक - महेश चंद्रा व प्रागी लाल ने प्रारंभ किया है I यह एक ऐसा प्रयास है जो शायद ही किसी क्षेत्र में किया जा रहा हो I  जे जे कॉलोनी बक्करवाला में घर घर जाकर दाखिला अभियान चला कर बच्चों के प्रवेश किए गए I 



दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग में यह एक सराहनीय कदम है I पश्चिमी क्षेत्र के विद्यालयों में अब ज्यादा प्रवेश होंगे और बच्चों की घटती संख्या पर ब्रेक लगेगा I दाखिला अभियान में निगम की निःशुल्क सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया I





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर