स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ‘फिक्की’ की ‘स्वस्थ’ से अहम् भागीदारी
नयी दिल्ली - फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने ‘स्वस्थ’ से विशेष भागीदार कर हाल ही में इसी नाम से लांच प्लेटफॉर्म के जरिये स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने की मुहिम तेज कर दी है। ‘स्वस्थ’ स्वास्थ्य सेवा संगठनों का संघ है जिसका मकसद आर्थिक लाभ अर्जन नहीं है। फिक्की-स्वस्थ भागीदारी का उद्देश्य टेलीमेडिसिन और डिजिटल स्वास्थ्य की जानकारी का आदान-प्रदान बढ़ाना है। यह सार्वजनिक-निजी क्षेत्रों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के अंदर साझेदारी को बढ़ावा देने पर जोर देगा।
स्वस्थ विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के संगठनों के साथ-साथ नोडल एजेंसियों के सहयोग से जन-जन के लिए व्यापक स्वास्थ्य समाधान की दिशा में काम कर रहा है। फिक्की-स्वस्थ की साझेदारी से ऐसे सहयोग करार अधिक सार्थक होंगे। स्वस्थ ऐप सेवारत है और कोविड स्वास्थ्य सेवा के कई आॅफर इस पर उपलब्ध हैं। लोग सुरक्षित घर पर रहते हुए इस माध्यम से 360-डिग्री स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करते हैं।
स्वास्थ्य सेवा उद्योग के संगठनांे का इतने बड़े स्तर पर किसी गैर-आर्थिक लाभ अभियान में एकजुट होने की यह पहली घटना है। इसमें लभग सभी प्रमुख भागीदारांे का प्रतिनिधित्व है और जन-जन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की मंशा है। आज जब हमारा हेल्थकेयर सिस्टम कोविड-19 की महामारी से निपटने में लगा है डिजिटल तकनीक की मदद से स्वास्थ्य सेवा में सुधार करने की सर्वाधिक जरूरत महसूस की जा रही है। हम नई विश्व व्यवस्था में ढल रहे हैं इसलिए उपचार के तरीके धीरे-धीरे पुराने हो जाएंगे। डॉक्टर के पास जाने और प्रिस्क्रिप्शन लिखाने का चलन कम होगा। लोग न केवल इस महामारी के दौरान बल्कि इसके बाद भी टेलीमेडिसिन अपनाएंगे जिसमें टेली-रेडियोलॉजी, टेली-पैथोलॉजी और रिमोट मॉनिटरिंग भी शामिल होंगे। यह भारत में स्वास्थ्य सेवा का भविष्य है। दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराने का बेहतर समाधान है।
ये सेवाएं ूूूणजीण्ंचच और आईवीआर नंबर 08061933193 के माध्यम से उपलब्ध हैं।
डॉ. हर्ष महाजन, उपाध्यक्ष, फिक्की हेल्थसर्विसिज कमेटी और संस्थापक एवं प्रमुख रेडियोलॉजिस्ट, महाजन इमेजिंग सेंटर ने कहा, “फिक्की ‘स्वस्थ’ के साथ खड़ा है। इसलिए हमें विश्वास है कि बेहतरीन तकनीक और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेकर जन-जन के लिए स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना आसान होगा। देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए टेलीमेडिसिन हब की अत्यंत आवश्यकता थी। कोविड ने इस साझेदारी में कैटलिस्ट का काम किया है। स्वस्थ सभी प्रमुख स्वास्थ्य संगठनों का अभूतपूर्व संघ है और और हमें इस साझेदारी पर गर्व है। ”
डॉ. नंदकुमार जयराम, प्रोजेक्ट टीम के प्रमुख सदस्य ने कहा “फिक्की से साझेदारी कर देश को स्वास्थ्य सेवा समाधान देने पर हमें गर्व है। हम इसको लेकर उत्साहित हैं क्योंकि इससे देश-दुनिया में हमारी पहुंच बढ़ेगी। फिक्की परिवर्तन का सूत्रधार रहा है और हमारे देश के विभिन्न प्रयासों को नयापन दिया है। हम मिल कर काम करने को लेकर सकारात्मक हैं कि इससे स्वास्थ्य सेवा के जरिये जन-जन का कल्याण होगा’’
टिप्पणियाँ