भारत में एआई-ड्रिवन स्टडी अब्रॉड प्लेटफार्म ‘एडवॉय’ लॉन्च

नयी दिल्ली : ब्रिटेन स्थित एआई-ड्रिवन स्टडी अब्रॉड प्लेटफार्म एडवॉय ने भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की है। आईईसी अब्रॉड ने इसे बनाया है और एडवॉय एक फ्री-ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो अपने यूनिवर्सिटी एप्लिकेशंस के साथ भावी छात्रों को निष्पक्ष सलाह, सामग्री और सहायता प्रदान करता है।



एडवॉय एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो छात्रों को उनके लिए सही कोर्स, स्कॉलरशिप के विकल्पों, डेस्टिनेशन देश में अध्ययन करने के छात्रों के अधिकार के बारे में रिसर्च करने में टेक्नोलॉजी और रियल-लाइफ एडवायजर, दोनों उपलब्ध कराता है। आवेदन प्रक्रिया के अलावा, एडवॉय छात्रों को आवास, मेडिकल इंश्योरेंस और यूनिवर्सिटी तक पहुंचने में भी मार्गदर्शन देगा। एडवॉय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए छात्रों को एक ही जगह से यूके, यूएस, कनाडा, आयरलैंड और दुनिया के कई अन्य देशों की कई यूनिवर्सिटी में आवेदन की अनुमति देकर आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाता है।


लॉन्च पर बोलते हुए एडवॉय के संस्थापक और सीईओ सादिक बाशा ने कहा, “एडवॉय लॉन्च करना मेरी महत्वाकांक्षा में एक बड़ी उपलब्धि रहा है, जो विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों की बढ़ती जरूरतों को समझता है। एडवॉय को टेक्नोलॉजी के माध्यम से शैक्षणिक दुनिया को सरल बनाने, छात्रों को सशक्त बनाने, विदेश में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने की योजना बनाने, उनकी यात्रा के दौरान अधिक बेहतर निर्णय लेने के लिए लॉन्च किया गया है। यह स्ट्रीमलाइन प्लेटफ़ॉर्म भावी छात्रों को दुनियाभर के एजुकेशन प्रोवाइडर्स से जुड़ने में मदद करता है, ताकि उन्हें सही कोर्स खोजने और उसी के लिए आवेदन करने में पेशेवर सलाह मिल सके। हमारी राय में विश्व स्तर की विदेशी शिक्षा ऐसी चीज है जिसकी पहुंच हर किसी के पास होनी चाहिए। एडवॉय के माध्यम से हम हर छात्र के विदेश में पढ़ाई के सपने को साकार करना चाहते हैं।"


एडवॉय के दक्षिण एशिया डायरेक्टर विजय श्रीचरण ने कहा, “भारत में एडवॉय का लॉन्च एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी क्योंकि यह उन भारतीय छात्रों के सपने को पूरा करेगा जो विदेशी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते हैं। हमारा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग करता है, और हम इसके माध्यम से भारत में छात्रों को ग्लोबल यूनिवर्सिटी की गहराई से समझ दे सकेंगे। वर्तमान में कोविड महामारी ने छात्रों के लिए सही यूनिवर्सिटी की खोज को कठिन बना दिया है, लेकिन हमारे जैसा टेक्नोलॉजी-ड्रिवन अप्रौच वाला प्लेटफार्म उन सभी चुनौतियों को दूर करने में सक्षम होगा जिनका सामना छात्र करते हैं।”


आगे के विस्तार के हिस्से के रूप में एडवॉय ने ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के यूनिवर्सिटी से पार्टनरशिप कर इन देशों को एशिया, मध्य पूर्व और अमेरिका के छात्रों के लिए सूची में जोड़ने की योजना बनाई है। इस अनिश्चित समय में जब कोविड-19 ने 2020 और 2021 के लिए यूनिवर्सिटी के स्थानों पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है, छात्रों को अपने सपने साकार करने में मदद करने के लिए एडवॉय दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के साथ लगातार घनिष्ठ सहयोग में काम कर रहा है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ