भारत मेरी जान है भारत का मैं लाल
सुषमा भंडारी
भारत मेरी जान है भारत का मैं लाल
चाह्त मेरी ये सदा चहुंदिश हो खुशहाल
सेना मेरे देश की हरदम रहे सतर्क
चीनी पाक करते बस तर्क और कुतर्क
ताकत क्या दिखला रहा डरते नहीं हैं हम
झाँक जरा इतिहास में दिख जायेगा दम
दुश्मन बनकर ही रहा नहीं निभाई रीत
जीत सदा उसकी हुई जाने जो भी प्रीत
राफेल आय देश में सब को मिला सुकून
जो ठाने हम वो करें ऐसा यहां जूनून
टिप्पणियाँ