भारत मेरी जान है भारत का मैं लाल


सुषमा भंडारी


भारत मेरी जान है भारत का मैं लाल
चाह्त मेरी ये सदा चहुंदिश हो खुशहाल


सेना मेरे देश की हरदम रहे सतर्क
चीनी पाक करते बस तर्क और कुतर्क


ताकत क्या दिखला रहा डरते नहीं हैं हम 
झाँक जरा इतिहास में दिख जायेगा दम 


दुश्मन बनकर ही रहा नहीं निभाई रीत
जीत सदा उसकी हुई जाने जो भी प्रीत


राफेल आय देश में सब को मिला सुकून 
जो ठाने हम वो करें ऐसा यहां जूनून 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन