कविता // मेरे राम



डॉ• मुक्ता


तुम ही मेरे  कृष्ण कन्हैया, तुम ही  मेरे राम
तुम बसे हो रोम-रोम में, सदा जपूं तेरा नाम
मेरे राम– मेरे राम 


माया ने मुझको भरमाया
विषय वासना ने उलझाया
बचा सको तो मुझे बचा लो,सकल संवारो काम
मेरे राम– मेरे नाम


भवसागर में जीवन नैया
तुम ही बन आओ खिवैया
नैया पार लगा दो गुरुवर, मेरे जीवन धाम
मेरे राम– मेरे राम


सांसों की डोर टूट रही है
जीवन आशा छूट रही है
और नहीं कुछ मुझको सूझे,एक तुम्हारा ध्यान
मेरे राम– मेरे राम


यह  जग   सारा  झूठा सपना
मोह कहां कब किसका अपना
जग में सारे झूठे बंधन,एक तुम ही निष्काम
मेरे राम– मेरे राम


मैं तो जन्म जन्म की दासी
मोह मुक्त कर दो अविनाशी
बिन दर्शन के न हो जाए, जीवन पथ की शाम
मेरे राम– मेरे राम


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन