मंगला पुरी बिलाल मस्जिद में ईद की नमाज़ में किया सोशल डिस्टेंस का पालन
नयी दिल्ली - मुस्लिम इत्तिहाद कमेटी द्वारा बिलाल मस्जिद मंगलापुरी कब्रिस्तान में ईद उल अज़हा की नमाज सुकून अदा की गई और यहां से देश और दुनिया के सभी लोगों के स्वास्थ्य,अमन तथा भाई चारे को कायम करने का पैग़ाम दिया गया।
इससे पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से अमन चैन कमेटी की मीटिंग की गई जिसमें एसीपी साहब और थाना पालम के एसएचओ साहब भी मौजूद रहे इनके अलावा मुस्लिम इत्तेहाद कमेटी के चेयरमैन सलीम कुरेशी ने बताया कि हम लाॅक डाऊन के पहले दिन से कानून का पालन करते आ रहे हैं ।
कमेटी के ज़हीर खान, हाजी मसरूर ,चौधरी अबरार, हाजी इकबाल, भाई आमीन , उस्मान अली, शकील कुरेशी और रोहिल कुरेशी वगैरह मौजूद रहे । आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मस्जिदों में सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आदेश दिल्ली पुलिस के द्वारा सभी मस्जिदों को दिया गया था जिसका बिलाल मस्जिद मंगलापुरी में भी पूर्ण रूप से पालन किया गया और यहां के इमाम मुफ्ती राशिद ने दुआ करते हुए पूरे देश के लिए तरक्क़ी, एकता भाईचारे श स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी ।
टिप्पणियाँ