मोहर्रम : दिल्ली में कोई ताजिया जुलूस गैदरिंग नहीं
नयी दिल्ली - डीसीपी साउथ वेस्ट के जरिए डीसीपी कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 12 थानों के एसएचओ और अमन-चैन कमेटी की एक संयुक्त ऑनलाइन मीटिंग रखी गई जिसमे आने वाले मोहर्रम को लेकर के जरूरी दिशा निर्देश दिए गये साथ ही यह सख्त हिदायत दी गई कि दिल्ली में कोरोना के चलते दिल्ली में कोई ताजिया जुलूस गैदरिंग नहीं होगी दिल्ली पुलिस के दिशा निर्देश है कि इस बार मुहर्रम के मौके पर कोई जुलूस या कोई भीड़ भाड़ नहीं होगी और सभी से कानून का पालन करने का आह्वान किया है।
अमन कमेटी के लोगों ने भी प्रशासन से सहमति जताते हुए अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया है और यह सुनिश्चित किया है कि इस बार मुहर्रम के मौके पर ना कोई ताज़िया जुलूस निकाला जाएगा और ना ही किसी प्रकार का अखाड़ा भी नहीं खेला जाएगा।
मीटिंग में विभिन्न लोग मौजूद रहे जिसमें सोशल वर्कर व पत्रकार इरफान राही,मौलाना यहया अरसलानी,अनीस सैफ़ी,मोहम्मद सलीम उस्ताद अखाड़े वाले, मोहम्मद हसमुल्लाह,पिन्टू कुमार, रियाज़ आरफी,कमरूद्दीन,पप्पू भाई सहित सागर पुर के एसएचओ सुबे सिंह तथा एडिशनल एस एचओ विनय कुमार ने सहभागिता की ।
टिप्पणियाँ