SDMC विद्यालयों में स्वतंत्रता-दिवस,ऑनलाइन चित्रकला फैंसी ड्रेस ,नृत्य-गीत का आयोजन

नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने विशेष रूप से अपने अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता-दिवस मनाया । इसकी झलक पश्चिमी क्षेत्र के सभी स्कूलों में देखने को मिली । दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के सभी पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर भूतपूर्व महापौर सुनीता कांगड़ा ने भी अपने मादीपुर वार्ड में प्रधानाचार्य व अध्यापकों के साथ देश की अखंडता- एकता-स्वच्छता - सच्चाई व रक्षा की शपथ ली।


जैसा कि सब जानते हैं कोरोनाकाल के इस आपातकाल में बच्चों को e-learning द्वारा पढ़ाया जा रहा है, इसी क्रम में बच्चों को स्वच्छता के लिये भी अवगत कराया गया  । ऑनलाइन ही चित्रकला , फैंसी ड्रेस , नृत्य- गीत , भाषण का आयोजन भी किया गया। साहिब सिंह वर्मा निगम भवन को स्नेटाईज किया गया तत्पश्चात पश्चिमी क्षेत्र के डी सी संजय सहाय के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण हुआ , कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के सभी कार्यक्रम ऑनलाइन ही हुए। इस अवसर पर क्षेत्र की संगीत प्रधानाचार्याओं द्वारा राष्ट्रीय गान हुआ। 



इस अवसर पर विशेष रूप से सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।  निगम भवन में कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों को डी सी ने सम्बोधित किया तथा राष्ट्रीय ध्वज के मान- सम्मान की रक्षा, अखंडता, एकता व स्वच्छता की शपथ दिलवाई । इस के बाद अध्यक्ष कर्नल ऑबराय ने शिक्षा विभाग सहित सभी विभाग के कर्मचारियों को सम्बोधित किया। शिक्षा विभाग से डी डी ई श्रीमती नीरा व सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सबने मास्क का उपयोग किया व स्थानीय दूरी का पालन भी किया किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर