सीडीएसएल ने मार्जिन ट्रांजेक्‍शंस के लिए मार्जिन प्‍लेज/मार्जिन अनप्‍लेज दरों में 91% तक की कमी की

नयी दिल्ली : सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने फरवरी, 2020 के अपने परिपत्र के जरिए मार्जिन प्‍लेज के नये सिस्‍टम को लागू करने के लिए आदेश दिया था, जिसमें निवेशक के खाते में पड़े शेयर्स को ट्रेडिंग सदस्‍य के पास प्‍लेज किया जायेगा और वहां से क्लियरिंग सदस्‍यों एवं क्लियरिंग कॉर्पोरेशन को। इस सिस्‍टम से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि मौजूदा अध्‍यादेशित जोखिम नियंत्रण प्रणाली के अनुसार, निवेशक के खाते से सिक्‍योरिटीज को मार्जिन के लिए क्लियरिंग कॉर्पोरेशन के यहां प्‍लेज करने के उद्देश्‍य से ट्रेडिंग सदस्‍यों या क्लियरिंग सदस्‍यों को ट्रांसफर करने की कोई जरूरत न हो। 



वर्तमान में, सीडीएसएल द्वारा प्रत्‍येक प्‍लेज सेटअप के लिए 12 रु. /- और अनप्‍लेज सेटअप के लिए 12 रु./- लिया जाता है। मार्जिन प्‍लेज और मार्जिन रीप्‍लेज सिस्‍टम में बाजार प्रतिभागियों द्वारा भी 12 रु./- प्रति ट्रांजेक्‍शन दिया जा रहा था, जो कि 1 अगस्‍त, 2020 से प्रभावी नये विनियमनों के अनुसार एक अनिवार्य आवश्‍यकता है। 


सीडीएसएल के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नेहल वोरा ने बताया, ''हमने ब्रोकिंग कम्‍यूनिटी और कुछ निवेशकों से विशेषकर मार्जिन प्‍लेज और रीप्‍लेज ट्रांजेक्‍शंस के संबंध में दर को कम करने हेतु समीक्षा एवं विचार करने के लिए अभ्‍यावेदन प्राप्‍त हुआ था। तद्नुसार, बाजार के विकास और निवेशकों के हित को ध्‍यान में रखते हुए, सीडीएसएल ने शुल्‍कों में भारी कमी करने का निर्णय लिया है और मार्जिन प्‍लेज/मार्जिन अनप्‍लेज के लिए 5 रु. का शुल्‍क लिया जायेगा, जिसमें एंड इन्‍वेस्‍टर शामिल है,


जबकि मार्जिन रीप्‍लेज के प्रत्‍येक मार्जिन रीप्‍लेज या अनप्‍लेज के लिए मात्र 1 रु. का शुल्‍क लागू होगा। इस प्रकार, अन्‍य ट्रांजेक्‍शंस के लिए वर्तमान में लिये जा रहे शुल्‍क की तुलना में इस तरह के प्रत्‍येक मार्जिन प्‍लेज / रीप्‍लेज के लिए 5 रु. का शुल्‍क लगाया जायेगा। शुल्‍क में इस परिवर्तन की सूचना सेबी द्वारा भी विधिवत अधिसूचित कर दी गयी है।'' 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर