।।।।।।तबादला ।।।।।। लघुकथा


सुषमा भंडारी


चलो जी अब यहां से भी दाना पानी उठ  गया।
सामान बाँध लो रीतेश ने पत्नी से कहा 
क्यूँ जी , ऐसा क्यूं कह रहे हो , उषा बोली।
कुछ नहीं उषा फिर से तबादला हो गया है ।
 परेशान हो गया हूं यहां से वहां , वहां से यहां
अरे पापा! मेरा फिर से स्कूल में दाखिला कराना पडेगा , कहते हुये राजू , नीतेश का बेटा , दुखी हुआ।
अच्छा पापा ये तो बताया नहीं अब कहां तबादला हुआ है
 हूं कश्मीर -----'
कहते हुये लम्बी सांस खींची नीतेश ने।
थोड़ी देर के लिये खामोशी फैल गई पूरे घर में। 
अन्दर दादा जी , नीतेश के पिता सब की बातें सुन रहे थे।
उठ कर बाहर आये और बोले बेटा नीतेश , फौजियों का तो यूं ही तबादला होता रह्ता है जिस दिन इस नौकरी को देश की सेवा समझ कर करोगे किसी तबादले से कोई परेशानी नहीं होगी । 
नीतेश ही नहीं घर के सभी सदस्यों को दादा जी की सीख का अह्सास हो गया था सब खुशी- खशी अपनी पैकिंग  करने में व्यस्त हो गये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ