यूरोकिड्स इंटरनेशनल की ऑफ़लाइन होम स्कूलिंग किट,अभिभावक बच्चों की पढ़ाई में सहायता कर सकेंगे
नयी दिल्ली : भारत की अग्रणी अर्ली चाइल्डहुड कंपनी, यूरोकिड्स इंटरनेशनल ने 2 से 4 वर्ष तक की उम्र के बच्चों (पीजी और नर्सरी) के लिए 26-हफ्ते का नया ऑफ़लाइन होम स्कूलिंग किट लॉन्च किया है। इस किट को उन अभिभावकों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने बच्चों के स्क्रीन टाइम को लेकर चिंतित हैं और लेकिन अपने बच्चों की पढ़ाई नियमित रूप से जारी रखने के इच्छुक हैं।
यूरोकिड्स होम स्कूलिंग, अभिभावकों के लिए एक पूर्णत: ऑफ़लाइन, आसान, संरचित एवं सुविधाजनक समाधान प्रदान करता है ताकि वो अपने छोटे बच्चों की भाषा, संख्या ज्ञान और विज्ञान कौशल सीखने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रख सकें।
एजुकेशन एक्सपर्ट्स द्वारा डिजाइन किये गये, यूरोकिड्स इंटरनेशनल के होम स्कूलिंग किट में ऐसी गतिविधियां शामिल हैं जिनसे छोटे बच्चों की ग्रॉस एवं फाइन मोटर स्किल्स, समस्या समाधान, सूक्ष्म विचार, संज्ञानात्मक एवं रचनात्मक विकास कौशल का संवर्द्धन होगा और महामारी के दौरान भी उनका अध्ययन निर्बाध रूप से चलता रहेगा। अभिभावक, होम स्कूलिंग किट में एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किये गये विस्तृत दैनिक प्लान्स का उपयोग करके अपने बच्चों को भाषा, संख्या ज्ञान और विज्ञान कौशल सीखा सकते हैं। अभिभावकों की सहायता के लिए उच्च प्रशिक्षित फैसिलिटेटेर्स भी उपलब्ध होंगे जिन्हें मात्र एक कॉल करके अपने बच्चे की पढ़ाई से जुड़े किसी भी सवाल का समाधान जाना जा सकता है।
यूरोकिड्स इंटरनेशनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्री-के डिविजन, श्री केवीएस शेषसायी ने होम स्कूलिंग किट के बारे में बताया, ''महामारी और सुरक्षा एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के पालन के चलते, आज स्कूल की कक्षा के बजाये ऑनलाइन माध्यमों के जरिए बच्चों की पढ़ाई लिखाई हो रही है। एक तरफ, जहां अभिभावक चाहते हैं कि वो अपने बच्चों के स्क्रीन टाइम पर नजर रखते हुए उन्हें रचनात्मक गतिविधियों से जोड़े रखें, वहीं दूसरी तरफ, कार्यालय एवं घर के कार्यों में अपनी व्यस्तता के चलते वो अपने बच्चों पर पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में, हमारे होम स्कूलिंग किट को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि अभिभावक अपने सुविधानुसार समय का चयन करके अपने बच्चों की पढ़ाई में प्रभावी तरीके से मदद कर सकें, जिससे बच्चों का सामाजिक, भावनात्मक एवं बौद्धिक विकास हो सके। इस किट में अभिभावक की आवश्यकता की हर चीज़ मौजूद है - रोज़ के प्लान, विस्तृत गतिविधियां, गेम्स, खिलौने आदि।''
यूरोकिड्स इंटरनेशनल, अभिभावकों द्वारा किट खरीद लिये जाने के बाद उनके लिए ऑनलाइन आरंभिक सत्र चलायेगा, ताकि वो प्रोग्राम और किट में शामिल चीज़ों को बेहतर तरीके से समझ सकें। 26-हफ्ते के इस प्रोग्राम को पूरा कर लेने वाले हर बच्चे को इसका प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा। यूरोकिड्स होम स्कूलिंग किट की कीमत पीजी के लिए 14,900 रु. और नर्सरी के लिए 16,900 रु. है। अधिक जानकारी के लिए, आप टोलफ्री नंबर 1800-209-5656 पर कॉल करके यूरोकिड्स होम स्कूलिंग किट ऑर्डर कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ