आईपीएल शुरू होने से पहले ₹ 99 टिकट विज्ञापन मुहिम का शुभारंभ
नयी दिल्ली : भारत का सबसे बड़ा ईस्पोर्ट्स और मोबाइल गेमिंग प्लेटफार्म मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने आईपीएल के शुरू होने से पहले अपनी ₹ 99 टिकट विज्ञापन मुहिम का शुभारंभ किया है, जिसमें नामचीन अभिनेता मनोज बाजपेयी और प्रकाश राज ने हिस्सा लिया है। एमपीएल का यह विज्ञापन शुरू हो चुका है, इसे आईपीएल के दौरान टीवी के साथ-साथ डिजिटल माध्यमों पर भी दिखाया जाएगा।
विज्ञापन एक जैसे हैं, मनोज बाजपेयी के विज्ञापन हिंदी भाषिक क्षेत्रों में और प्रकाश राज के साथ दक्षिण भारत की अलग-अलग भाषाओं में बनाए गए विज्ञापन दक्षिण भारत के विभिन्न क्षेत्रों में प्रसारित किए जाएंगे। विज्ञापन की सोच, संकल्पना से लेकर उसे पूरा करने तक के सभी काम एमपीएल की क्रिएटिव टीम ने किए हैं। विज्ञापन में मनोज बाजपेयी और प्रकाश राज अपने वास्तविक व्यक्तित्व में ही हैं और एमपीएल की नयी विशेषता ₹ 99 टिकट के बारे में यूज़र्स को जानकारी दे रहे हैं। इस सुविधा का लाभ उठाकर यूज़र्स टी 20 क्रिकेट सीज़न के दौरान ऐप पर जितने चाहे उतने फैंटसी क्रिकेट कॉन्टेस्ट्स मुफ्त में खेल सकते हैं। आईपीएल के दौरान स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर यह विज्ञापन दिखाया जाएगा।
एमपीएल के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, ग्रोथ एंड मार्केटिंग अभिषेक माधवन ने बताया,"₹ 99 टिकट की अनोखी विशेषताओं के बारे में सरल फिर भी प्रभावकारी तरीके से जानकारी देना इस विज्ञापन की संकल्पना है और मनोज बाजपेयी और प्रकाश राज ने इसे बखूबी पूरा किया है। हमें लगा कि यह सुविधा हमारे यूज़र्स के लिए अनोखी है क्योंकि एक ही पास में वे पूरे सीज़न भर तक फैंटसी मुफ्त में खेल सकते हैं। विज्ञापन में यह संदेश अनोखे, मज़ाकिया अंदाज़ में दिया गया है।
टिप्पणियाँ