बिग बॉस 2020 जल्द शुरू होगा कलर्स और वूट सेलेक्ट पर

नयी दिल्ली : बिग बॉस 2020 कलर्स चैनल पर फिर से शुरू हो रहा है। नाट्य, रोमांच और उत्साह से भरपूर यह रियलिटी शो एक बार फिर अपने दर्शकों को मनोरंजन की अनूठी दुनिया में लेकर जाएगा।  सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के नए सीजन के लिए कलर्स ने भारत के सबसे बड़े इस्पोर्ट्स और मोबाईल गेमिंग प्लेटफार्म मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के साथ प्रेजेंटिंग पार्टनर के रूप में साझेदारी की है।



इस बारे में वायाकॉम18 के नेटवर्क सेल्स के हेड महेश शेट्टी ने कहा, "बिग बॉस मनोरंजन जगत के सबसे अग्रसर रियलिटी शोज् में से एक है और कई क्षेत्रों के कई तरह के लोग इसे खूब पसंद करते हैं।  अपनी भारी लोकप्रियता के कारण यह शो स्पॉन्सर्स के लिए मार्केटिंग का सबसे पसंदीदा जरिया बना है। पिछले सभी सालों में कई अलग-अलग ब्रांड्स ने इस शो के साथ जुड़कर नए-नए कस्टमाइजेशन्स और साझेदारियों से अपनी ब्रांड महत्त्वाकांक्षाओं को पूरा किया है।  मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) भारत का अग्रणी इस्पोर्ट्स और मोबाइल गेमिंग प्लेटफार्म है जो अपने यूजर्स को अतुलनीय गेमिंग अनुभव प्रदान करता है और बिग बॉस के नए सीजन के प्रेजेंटिंग पार्टनर के रूप में उनका स्वागत करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है।"


 मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के वीपी - ग्रोथ एंड मार्केटिंग अभिषेक माधवन ने बताया, "बिग बॉस भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शोज् में से एक है और यह देश में सबसे लोकप्रिय और जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है ऐसा रियलिटी शो है।  सलमान खान जैसे सुपरस्टार इसे होस्ट करते है और लाखों दर्शक हर नए सीजन का बेसबरी से इंतजार करते रहते हैं, इसका हर नया सीजन सच में नए और अनूठा होता है।  एमपीएल अपनी लाइव-स्ट्रीमिंग और कई वीडियो-फर्स्ट विशेषताओं के साथ मनोरंजन क्षेत्र में विस्तार कर रहा है, ऐसे में बिग बॉस के साथ सहयोग करना हमें सबसे सही लगा। नए सीजन के लिए हम बहुत उत्सुक हैं और आशा करते हैं कि इस सहयोग से एमपीएल की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ेगी और मजबूत होगी।"


मीडियाकॉम के नवीन खेमका ने इस साझेदारी के बारे में कहा, "एमपीएल और बिग बॉस की साझेदारी से हम बहुत खुश हैं। यह एक ऐसा शो है जो पिछले कई सालों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन देता आ रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि बिग बॉस को लगातार पसंद करने वाले दर्शकों के साथ गहरे रिश्ते को कुछ नए सहयोगों के साथ और अधिक मजबूत किया जाएगा, भारी संख्या में बढ़ते जा रहे दर्शकों को हमारे यह नए सहयोग खुप पसंद आएंगे। भारत में खेलना सभी को पसंद है और इस बार बिग बॉस घर के भीतर एमपीएल के साथ खेल की धूम मचेगी।" भारतीय टेलीविज़न पर जिसका बेसबरी से इंतजार किया जाता है वह मनोरंजक रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन दर्शकों को रोमांचित कर देगा। तैयार हो जाइए, इस सीजन में फिर एक बार होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा और खूब सारा एक्शन।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ