कविता // मेरी मातृभूमि मेरा गांव


विजय सिंह बिष्ट 


मेरी मातृभूमि मेरा गांव
जिसकी गोदी में हम जन्में,
वह पवित्र धरा है मेरा ग्राम,
उसकी पूजा में हम अर्पित,
शत् शत् उसको मेरा प्रणाम्।।


इसका आदि पुरुष लोधा जो होगा,
जिसने अविरल धरती को भोगा,
नाम दिया लोदली * पावन धरती का,
उनका स्मरण करें,नमन करें।


कितने वंशज आए होंगे,
त्याग पूर्व अपना मूल,
कितनी राहें काटी होंगी,
कितने पथ आए होंगे भूल,
एक लक्ष्य था अचल संपत्ति का,
चले नये लक्ष्य पाने की ओर,
छोड़ अपनी जननी जन्मभूमि को
चले बसाने नयी मातृभूमि की ओर।


एक नहीं दो आए होंगे,
लेकर ब्राह्मण औजी कोली,
साथ संगनी पशुधन लेकर ,
आई होंगी बेचारी भोली।।


बीर भट्ट सा रहा होगा बेचारा लोधी,
संग में अग्रज था, वह भूमी का लोभी,
बन संम्पदा चौरस धरती,
पर किया कर्मभूमि का अभ्यास,
जन्म मरण शुभ कर्मों से,
नित नित किया नव प्रयास।।


कितने हाथों से इस धरती को,
नये नये खेतों में गूंथा होगा,
घास फूंस की बना  छोपड़ी,
उसमें जीवन भोगा होगा ,
पनघट बना पंदयारे की रौली,
कितने सावन बीते होंगे,कितनी होली।।


लोधी सपूत देबू का,
चला इतिहास नया,
धारदेव ने पिता का,
मार्ग और प्रसस्त किया।
सरबू ,श्रदेव ने पशुपालन को,
चरवाहे बनकर स्व हाथ लिया,
भाई भाई ने धरती का निर्माण किया।।


नूरी की वह खल्याणी,
याद दिलाती ग्वेरू की,
शागदल ,बागदल की वह धरती,
भूख प्यास बुझती औरों की,
धन धान्य से परिपूर्ण बनाया,
अपनी श्यामल धरती को,
आओ मिलकर नमन करें,
कर्मयोगी पूर्ववर्ती जन मन को।।


पहन लंगोटी अपने तन पर,
कैसे सुंदर वे सब भाते थे,
दादा कल्या,बदरू,इंद्रू,
जब सब संग संग आते जाते थे।
चदरी ,दोरी,ठड धोती में,
सजती थी युवा बृद्धा नारी,
भोर कूटा पीसा करती,
फिर जाती थी पनहारी,


नथुली ,हंसुली कानों में,
झुमके डाली होती नारी,
कठिन परिश्रम था हाथों में,
नहीं थी कोई शारीरिक बीमारी ।
पति का हाथ बंटाना ही,
जीवन संगिनी का धर्म रहा,
पर्दा डाले शीश झुकाकर,
उज्जवल चरित्र का मर्म रहा,
व्याह शादी के उत्सव में,
गाय बकरी संग में लाती,
नाती पोतों के जन्मदिन पर,
मुक्ताहार और सुता पहनाती,


धरती के नव निर्माण में,
सब मित्रजनों का हाथ रहा।
शहर बने या गांव सबका साथ रहा।।
आओ मिलकर उनका नमन करें।
उनका स्मरण करें।


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर