Phone ओप्पो ने ज्यादा स्लीक डिज़ाईन वाली एफ17 सीरीज़ एवं टीडब्लूएस ओप्पो एंको डब्लू51 लॉन्च किए
नयी दिल्ली । उपभोक्ताओं को उन्नत टेक्नॉलॉजी एवं ट्रेंडी डिज़ाईन प्रस्तुत करते हुए अग्रणी ग्लोबल प्रीमियम स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो ने भारत की पहली ऑनलाईन म्यूज़िक लॉन्च ईवेंट द्वारा आज भारत में एफ17 सीरीज़ लॉन्च कर अपना एफ सीरीज़ पोर्टफोलियो मजबूत किया। अल्ट्रा प्रीमियम डिज़ाईन के साथ ट्रेंड में सर्वश्रेष्ठ, ओप्पो एफ17 प्रो एवं एफ17 में अल्ट्रा स्लिम बॉडी और 30 वॉट का वूक फ्लैश चार्ज 4.0 है, जो सुगम व आसान अनुभव प्रदान करता है। ओप्पो ने एंको डब्लू51 के लॉन्च की घोषणा भी की। यह इसके अकाउस्टिक सेगमेंट में पहला एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन (एएनसी) ट्रू वायरलेस हेडफोन है।
ओप्पो की लोकप्रिय एफ सीरीज़ न केवल मनोरंजन, रचनात्मकता एवं स्पीड बढ़ाती है, बल्कि अतुलनीय स्टाईलिश डिज़ाईन भी प्रदान करती है। अपने व्यक्तिगत अनुभव प्रदर्शित एवं साझा करने के लिए समझदार टेक्नॉलॉजी का उपयोग करने वाले ट्रेंडसेटर्स पर केंद्रित ओप्पो एफ17 सीरीज़ उपभोक्ताओं को बेहतरीन टेक्नॉलॉजी प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। पिछले कुछ सालों में ओप्पो ने अभिनव उत्पादों, विस्तृत वितरण नेटवर्क और अतुलनीय आफ्टर सेल्स अनुभव के साथ गुजरात में अपनी पहुंच मजबूत की है। ओप्पो ने अहमदाबाद में 2020 की पहली छमाही में खासकर 25000 रु. से कम मूल्य के सेगमेंट में 20.2 प्रतिशत का बाजार अंश हासिल किया। यह वृद्धि क्षेत्र में निरंतर विस्तार करने के ओप्पो के स्थिर प्रयासों का प्रमाण है। इसके अलावा, ओप्पो के पास राज्य में 38 आफ्टर-सेल्स सर्विस सेंटर हैं, जो एक घंटे के अंदर स्मार्टफोन की रिपेयरिंग सुनिश्चित करते हैं।
लॉन्च की घोषणा करते हुए एल्विस झू, प्रेसिडेंट, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘ओप्पो अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर विकास व अभिनवता लाने के अपने प्रयास में स्थिर रहा है। भारत के बाजार के लिए समर्पित रहते हुए हमारा उद्देश्य ऐसा विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो प्रस्तुत करना है, जो विभिन्न मूल्य वर्गों में प्रीमियम टेक्नॉलॉजी आसानी से उपलब्ध कराए। अपना यह उद्देश्य पूरा करने के लिए हम एफ17 सीरीज़ सबसे पहले भारत में लॉन्च कर रहे हैं। यूज़र के अनुभव में निरंतर सुधार करने के हमारे सिद्धांत का पालन करते हुए ओप्पो की लोकप्रिय एफ सीरीज़ में रचनात्मकता का समावेश किया गया है। यह सही दिशा में किए जाने वाले हमारे प्रयासों का प्रमाण है। ओप्पो एफ17 सीरीज़ के साथ हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को और ज्यादा मजबूत कर रहे हैं और अपने उपभोक्ताओं को इस मूल्य वर्ग में सबसे ज्यादा स्लीक स्मार्टफोन प्रदान कर रहे हैं।’’
स्लीक एवं प्रीमियम डिज़ाईन
ओप्पो एफ17 प्रो में 7.48 मिमी. की अल्ट्रा-स्लीक बॉडी है। इसका वजन केवल 164 ग्राम है। यह 2020 का सबसे स्लीक स्मार्टफोन है। इस डिवाईस में उद्योग का अग्रणी डिज़ाईन है, जो मेनबोर्ड, बैटरी एवं अन्य कंपोनेंट्स को ऑप्टिमाईज़ कर फिट कर लेता है। ओप्पो एफ17 प्रो में पहली बार थिन 220 डिग्री एज़ प्रस्तुत की जा रही है, जो यूज़र्स को डिवाईस का ज्यादा आरामदायक एवं स्मूथ इन-हैंड फील प्रदान करती है।
हाई ग्लॉस लाईटिंग टेक्नीक, जो राउंडेड प्वाईंट के किनारे पर प्रकाश को अपवर्तित कर देती है, उसके साथ एफ17 प्रो सुपर स्मूथ इन-हैंड फील प्रदान करता है तथा किनारों पर अत्यधिक स्लिम व खूबसूरत दिखता है। ओप्पो एफ17 प्रो की अल्ट्रा स्लीक बॉडी के कारण यह पॉकेट में आसानी से आ जाता है और बिना किसी मुश्किल के आसानी से बैग में सरकाया जा सकता है।
ओप्पो एफ17 प्रो में 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ 6.43’’ की फुल एचडी+, सुपर एमोलेड स्क्रीन है, जो ग्राहकों को ज्यादा इमर्सिव व्यूईंग का अनुभव प्रदान करती है। डिस्प्ले में मिनी ड्युअल-पंच होल्स का उपयोग किया गया है, जिनमें केवल 3.7 मिमी. डायमीटर के सबसे छोटे कैमरे हैं। इसलिए स्क्रीन का अधिकांश हिस्सा वीडियो गेम्स का पूरा आनंद लेने एवं हर शॉट का विस्तृत विवरण देखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी स्क्रीन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलॉक 3.0 है, जो स्क्रीन को केवल 0.3 सेकंड में तेजी से अनलॉक कर सकता है।
हाई-एंड प्रीमियम इफेक्ट देने के लिए ओप्पो एफ17 प्रो को अद्वितीय चमकदार मैट कलर में तैयार किया गया है। इसमें नई ऑप्टिकल कोटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे फिंगरप्रिंट रज़िस्टैंट फिनिश मिलती है। शाईनी मैट में नई ऑप्टिकल तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जिससे कोटिंग की डेप्थ 250 नैनोमीटर से बढ़कर 400 नैनोमीटर हो गई है। इससे प्रकाश का अपवर्तन बढ़ता है और कलर्स ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं।
एआई-पॉवर्ड फोटोग्राफी
छः एआई पॉवर्ड पोर्ट्रेट कैमरा के साथ ओप्पो एफ17 प्रो में जबरदस्त कैमरा क्षमताएं तथा इस्तेमाल में आसान पोर्ट्रेट फोटोग्राफी और वीडियो स्टेब्लाईज़ेशन की खूबियां हैं। यह स्मार्टफोन एआई कैमरा का शक्तिशाली मिश्रण प्रदान करता है, जिसमें रियर में 48 मेगापिक्सल का वाई-एंगल क्वाड कैमरा सेटअप तथा फ्रंट में ड्युअल डेप्थ कैमरा है, जो मिलकर ज्यादा बेहतर क्लैरिटी एवं क्वालिटी की पिक्चर्स प्रदान करते हैं। ड्युअल लेंस बोके में 2 मेगापिक्सल के दोनों डेप्थ कैमरा का इस्तेमाल होता है। 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ सॉफ्टवेयर लेवल की इमेज प्रोसेसिंग है, ताकि ज्यादा सटीक व शुद्ध बोके इफेक्ट मिले।
नई एआई एलगोरिद्म के साथ एफ17 प्रो में एआई सुपर क्लियर पोटेर्ªट प्रस्तुत किया गया है। यह पोटेर्ªट फोटोग्राफी फीचर एआई फेशियल रिकंस्ट्रक्शन टेक्नॉलॉजी के साथ ज्यादा स्पष्ट फेशियल डिटेल्स कैप्चर करता है। कम रोशनी में सर्वश्रेष्ठ पोर्ट्रेट लेने के लिए इस डिवाईस में एआई नाईट फ्लेयर पोटेर्ªट है, जिसमें बोके इफेक्ट एवं लो-लाईट-एचडीआर एलगोरिद्म का समावेश किया गया है, ताकि कम रोशनी में भी आर्टिस्टिक पोर्ट्रेट मिलें। एफ17 प्रो में ओप्पो का एआई ब्यूटिफिकेशन 2.0 है, जो भारत में खूबसूरती की प्राथमिकता के अनुरूप कस्टमाईज़ किया गया है तथा प्राकृतिक स्किन टोन को सुरक्षित रखता है।
ओप्पो एफ17 प्रो में थर्ड जनरेशन का अल्ट्रा स्टेडी वीडियो है, जो न केवल यूज़र्स को सड़क पर घूमते हुए भी आसानी से वीलॉग बनाने में मदद करता है, बल्कि सुनिश्चित करता है कि स्मार्टफोन स्थिर, स्पष्ट एवं शार्प वीडियो कैप्चर करे। ओप्पो एफ17 प्रो का अल्ट्रा स्डेडी वीडियो फीचर में हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया गया है, जो फ्रंट फेसिंग कैमरा में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाईज़ेशन एलगोरिद्म का समावेश एम्बेडेड जायरोस्कोप के साथ करता है, ताकि यूज़र्स बिना अस्थिरता के ऑन-द-गो रहते हुए अपने क्षणों को कैप्चर कर सकें।
फास्ट चार्जिंग
एफ17 प्रो में 4000 एमएएच की विशाल बैटरी एवं ओप्पो की प्रोप्रायटरी 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 टेक्नॉलॉजी है। एफ17 प्रो के साथ 5 मिनट की चार्जिंग में ही यूज़र्स 4 घंटे का टॉकटाईम पा सकते हैं। 30 मिनट की चार्जिंग में एफ17 प्रो 74 प्रतिशत चार्ज हो जाता है तथा फुल चार्ज 53 मिनट की चार्जिंग में होता है। इस डिवाईस में एआई नाईट चार्जिंग द्वारा दिन के दौरान फोन की बैटरी लाईफ को ऑप्टिमाईज़ करने की सुविधा है। यह टेक्नॉलॉजी मशीन लर्निंग का उपयोग कर यूज़र्स की स्लीप हैबिट्स को समझ लेती है और फोन को 100 प्रतिशत चार्ज ठीक उस समय करती है, जब वो नींद से जागते हैं। इसके अलावा सुपर पॉवर सेविंग मोड द्वारा यह डिवाईस आखिरी 5 प्रतिशत बैटरी लाईफ को ऑप्टिमाईज़ कर देती है तथा डिस्प्ले को ब्लैक एंड व्हाईट में बदल कर केवल छः पूर्व निर्धारित ऐप्स चलने देती है।
तीव्र,सुविधाजनक एवं सुगम
यूज़र की जीवनशैली के अनुरूप एफ17 प्रो अपने शक्तिशाली मीडियाटेक हीलियो पी95 एआई चिपसेट द्वारा फोन की परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाईज़ कर देता है। इसमें 2.2गीगाहटर््ज़ तक की उच्च सीपीयू फ्रीक्वेंसी के साथ 8 कोर हैं। इसमें 2.2गीगाहटर््ज़ तक की स्पीड पर काम करने वाली 2 एआरएम कॉर्टेक्स ए75 प्राईम कोर एवं 2.0 गीगाहटर््ज़ तक पर काम करने वाली 6 एआरएम क्रॉटेक्स-ए55 एफिशियंसी कोर हैं। इस डिवाईस में 8 जीबी की मैमोरी एवं 128 जीबी की स्टोरेज है, जिसे 3 कार्ड स्लॉट द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एफ17 प्रो की एंटी लैग एलगोरिद्म मैमोरी त्रुटियां करने वाले डेटा को पहचानकर क्लियर कर देती है, जिससे स्टटर एवं फ्रीज़ की संभावना बहुत कम हो जाती है। मैमोरी डिफ्रैगमेंटेशन फीचर में सुधार के साथ फोन के स्टटर्स को 54 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है, जबकि फाईल रीडिंग एवं राईटिंग परफॉर्मेंस में 28 प्रतिशत तक सुधार हुआ है। यह इसके ऑटोमैटिक डेटाबेस ऑप्टिमाईज़ेशन के चलते हुए है।
ओप्पो एफ17 प्रो में एयर गेस्चर फीचर है, जिसके द्वारा यूज़र्स फोन को टच किए बगैर ही कॉल्स रिसीव कर सकते हैं। इस फीचर द्वारा यूज़र्स फोन से 20 सेमी. या 50सेमी. दूरी से अपना हाथ हिलाकर फोन को स्पर्श किए बिना ही कॉल्स रिसीव कर सकते हैं। एफ17 प्रो में कलर्स 7.2 के साथ समझदार एवं लाईटवेट ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो इंडिया ओनली डॉकवॉल्ट के साथ आता है। इस ऐप द्वारा आप ऑन-द-गो रहते हुए अपने डिजिटल डॉक्युमेंट एक्सेस कर सकते हैं। डिजीलॉकर का समावेश कर इसे बिल्ट-इन ऐप के रूप में स्थापित करने वाले पहले स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में ओप्पो एफ17 प्रो का डॉकवॉल्ट यूज़र्स को अपने राष्ट्रीय पहचानपत्र, ड्राईवर लाईसेंस एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज डिजिटल रूप में अपने साथ लेकर चलने में समर्थ बनाता है। एफ17 प्रो एंड्रॉयड11 पर आधारित अगला कलरओएस प्राप्त करने वाली ओप्पो की पहली डिवाईसेस में से एक होगा।
ओप्पो एफ17
एफ17 की बॉडी न केवल लाईटवेट एवं स्लीक है, बल्कि यह आरामदायक इन-हैंड फील के लिए 2.5डी कर्व्ड बॉडी भी प्रदान करता है। यह किफायती मूल्य में लक्ज़री प्रदान करता है। इसके इंटीग्रेटेड बैक कवर में लैदर फील का टैक्सचर है, जो तीन कलर्स - नैवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डाइनामिक ऑरेंज में आता है।
एफ17 में 6.44’’ की फुल हाई डेफिनिशन (एफएचडी) वाटरड्रॉप फुल स्क्रीन, जो यूज़र्स को एंटरटेनमेंट का तल्लीनतापूर्ण अनुभव प्रदान करता है। यह थर्ड जनरेशन की इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलॉक टेक्नॉलॉजी के साथ आता है, जो यूज़र्स को ज्यादा तीव्र एवं ज्यादा सटीक फिंगरप्रिंट रिकग्निशन के लिए एडवांस्ड सिक्योरिटी प्रदान करता है। 30 वॉट वूक 4.0 के साथ ओप्पो एफ17 यूज़र्स को केवल 5 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे का टॉकटाईम देगा। ओप्पो के ओएसडब्लूएपी एवं ओएफ2एफएस एफ17 की स्पीड व परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाईज़ करते हैं, जिससे गेमर्स सिस्टम में उपलब्ध मैमोरी का विस्तार कर ज्यादा स्मूथ अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। एफ17 में 6जीबी/8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है, जो सुनिश्चित करती है कि गेमिंग या एंटरटेनमेंट के दौरान आपका फोन लैग न करे।
16 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाईड एंगल क्वाड कैम के साथ ओप्पो एफ17 में 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 119 डिग्री का वाईड एंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा एवं 2 मेगापिक्सल का रेट्रो कैमरा है। 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ इस डिवाईस में ज्यादा इंटीग्रेटेड हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर कैमरा सॉल्यूशन हैं, जो कम रोशनी में भी ज्यादा सेंसिटिविटी और क्लैरिटी प्रदान करते हैं। इस डिवाईस में शक्तिशाली परफॉर्मेंस के लिए क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और सुगम अनुभव के लिए एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 है।
ओप्पो एंको डब्लू51
ओप्पो ने आज भारत में ओप्पो अकाउस्टिक सेगमेंट में पहला एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन ट्रू वायरलेस हेडफोन लॉन्च किया। स्टैरी ब्लू एवं फ्लोरल व्हाईट कलर विकल्पों में उपलब्ध इन हेडसेट में लेटेस्ट, इन-डिमांड फीचर्स जैसे वायरलेस चार्जिंग, प्रोफेशनल ऑडियो क्वालिटी, अल्ट्रा-लो लेटेंसी, इंटैलिजेंट टच कंट्रोल हैं, जो अत्यधिक विस्तृत अनुभव उत्पन्न करते हैं। अकाउस्टिक आरएंडडी टीम ने अत्याधुनिक न्वाईज़ रिडक्शन क्षमताओं का विकास किया है, जिससे म्यूज़िक में बड़ी उपलब्धि के साथ बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए कॉल न्वाईज़ कम करने में सफलता मिली है। इन ट्रू वायरलेस में नई हाई-एंड ड्युअल कोर डिजिटल न्वाईंज़ रिडक्शन चिप का ड्युअल एएनसी टेक्नॉलॉजी के साथ समावेश कर ‘‘2+2’’ न्वाईज़ रिडक्शन सॉल्यूशन है, जिससे डब्लू51 का प्रभावशाली न्वाईंज़ रिडक्शन फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम 2.5 किलोहटर््ज हो जाता है।
ओप्पो एंको डब्लू51 ट्रू वायरलेस में थ्री माईक्रोफोन न्वाईज़ रिडक्शन सॉल्यूशन है, जो बाहरी दुनिया का हस्तक्षेप कम कर देता है। बिल्ट-इन ब्लूटूथ 5.0 चिप न केवल सिग्नल एंटी-इंटरफेरेंस क्षमता में सुधार करती है, अपितु संगीत सुनने के दौरान किसी भी तरह की रुकावट को रोकती है। डब्लू51 क्यूआई वायरलेस चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है, जिससे ईयरफोन बॉक्स को वायरलेस द्वारा आसान से चार्ज किया जा सके। 15 मिनट की चार्जिंग के बाद ईयरफोन 3 घंटे तक चलता है। इस प्रोडक्ट की 24 घंटे की बैटरी लाईफ है।
बाजार में उपलब्धता एवं ऑफर
ओप्पो एफ17 प्रो का 8जीबी+128जीबी वैरिएंट 22,990 रु. में तीन कलर्स - मैजिक ब्लू, मैट ब्लैक एवं मेटलिक व्हाईट में मिलेगा। इन तीनों कलर्स में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगी, जिसे 3 कार्ड स्लॉट द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। डब्लू51 का मूल्य अत्यधिक किफायती एवं 4,999 रु. है। यह उपभोक्ताओं को ट्रू वायरलेस न्वाईज़ कैंसलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
टिप्पणियाँ