संस्कृत भाषा से हमारी संस्कृति,संस्कार और सभ्यता जुड़ी है

नयी दिल्ली - लोग भिन्न भिन्न तरीकों से अपना जन्म दिवस मनाते हैं। एडवोकेट विजय कुमार छिब्बर ने अपना जन्म दिवस  विशिष्ट रुप से मनाया । उन्होंने जन्म-दिवस के अवसर पर ऑनलाइन- संस्कृत -लेखन- प्रतियोगिता का आयोजन किया इस प्रतियोगिता में भारत के 15 राज्यों के लोगों ने भाग लिया। गुजरात से संस्कृत प्रचारक जगदीश डाभी आयोजनकर्ता थे,और निर्णायक महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय हरियाणा के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं ज्योतिषाचार्य डॉ.नवीन शर्मा थे।



इस प्रतियोगिता में प्रथम श्रेष्ठ तीन लेख भेजने वालों को विजय छिब्बर द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में  प्रथम-सुनेहा सिंह ( उत्तरप्रदेश),द्वितीय -सुमन्तपात्र (पश्चिम बंगाल),तृतीय- प्रकाश तिवारी (बिहार) आए । इस अवसर विजय छिब्बर ने कहा कि वर्तमान समय में संस्कृत की बहुत आवश्यकता है। लोग संस्कृत से अधिक से अधिक जुड़ें। संस्कृत भाषा से हमारी संस्कृति, संस्कार और सभ्यता जुड़ी है। संस्कृत लेखन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समसामयिक आधुनिक संदर्भ में संस्कृत भाषा में साहित्यिक सृजन को प्रोत्साहित करना है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर