अपना काम दोबारा शुरू करने में मदद करने के लिए एम्प्लॉई कम्यूट सर्विसेस

व्यवसाय फिर से शुरू हो रहे हैं, कर्मचारियों को दोबारा काम पर बुलाना संस्थानों की पहली चिंता है। ऊबर के आंतरिक आंकड़े बताते हैं कि 70 प्रतिशत कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए आवागमन के समाधानों की योजना बना रही हैं। अपने राईडशेयरिंग समाधानों द्वारा ऊबर फॉर बिज़नेस व्यवसायों की रिकवरी की प्रक्रिया में मुख्य भूमिका निभाता रहेगा और ड्राईवर्स के लिए आय के नए अवसर उत्पन्न करते हुए कंपनियों को दोबारा सामान्य स्थिति में आने में मदद करेगा।



नई दिल्ली । ऊबर ने अपनी ऊबर फॉर बिज़नेस उत्पाद प्रस्तुतियों का विस्तार करते हुए दो नई कम्यूट स्पेसिफिक सेवाएं लॉन्च कीं, जिनका उद्देश्य व्यवसायों को अपने कर्मचारियों के दैनिक आवागमन में मदद करना है, ताकि कार्यस्थल पर उनका आवागमन सुगम व सुविधाजनक बने।


ऊबर के नए आवागमन के विकल्प, जिनके तहत संस्थान कर्मचारियों व ग्राहकों के लिए समर्पित परिवहन कार्यक्रम स्थापित कर सकते हैं, उनमें शामिल हैंः एम्प्लॉई ग्रुप राईड्स, जिसके तहत एक ही संगठन के कर्मचारी कार्यस्थल पर जाने के लिए मिलकर राईड बुक कर सकेंगे। बिज़नेस चार्टर, जिसके तहत कंपनियां अपने कर्मचारियों व ग्राहकों के लिए थर्ड पार्टी फ्लीट पार्टनर द्वारा वाहनों की एक समर्पित फ्लीट रिज़र्व कर सकती हैं।


नई उत्पाद प्रस्तुतियों के बारे में अर्जुन नोहवार, डायरेक्टर, ऊबर फॉर बिज़नेस, एपीएसी ने कहा, ‘‘ऊबर अभिनव समाधानों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, जो नई जीवनशैली में व्यवसायों की जरूरतों को पूरा कर सकें। व्यवसायों की विकसित होती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल व अपने प्लेटफॉर्म को ढालकर हम लाखों भारतीयों को उनके कार्यस्थलों पर जाने में मदद करना चाहते हैं। शहरों में सामान्य कामकाज बहाल हो रहा है, ऐसे में हमारी नई आवागमन सेवाएं कॉर्पोरेशंस को अपने कर्मचारियों व ग्राहकों को सुविधाजनक व किफायती समाधान प्रदान करने में मदद करेंगी।’’


कोरोना महामारी के दौरान ऊबर फॉर बिज़नेस की लचीली उत्पाद प्रस्तुतियों का उपयोग देश में अग्रणी व्यवसायिक व हैल्थकेयर संस्थानों ने अपने स्टाफ व कर्मचारियों के आवागमन के लिए किया। ऊबर मेडिक ने संस्थानों को अपने आवश्यक कर्मचारियों के लिए दैनिक आवागमन कार्यक्रमों को कस्टमाईज़ करने में समर्थ बनाया, ताकि वो आसानी व सुविधा के साथ आवागमन कर सकें, जिस समय सार्वजनिक परिवहन के साधन उपलब्ध नहीं थे। इसी तरह का एक उदाहरण क्वालिटीकयोस्क टेक्नॉलॉजीज़ है, जिसने ऊबर फॉर बिज़नेस की मदद से मुंबई और नवी मुंबई में स्थित अपने आवश्यक कर्मचारियों के आवागमन के लिए कस्टमाईज़्ड कम्यूटिंग कार्यक्रम शुरू किया, ताकि कर्मचारी अपने कार्यस्थल के लिए सुविधाजनक रूप से आवागमन कर सकें।


सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और पिछले कुछ महीनों में ऊबर ने ड्राईवर्स के लिए सुरक्षा सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए भारी निवेश किया है तथा ट्रिप के दौरान राईडर्स एवं ड्राईवर्स को सुरक्षित महसूस कराने के लिए अभिनव प्रौद्योगिकी-संचालित समाधानों का क्रियान्वयन किया है। इन समाधानों में सुरक्षा के व्यापक उपाय, जैसे गो ऑनलाईन चेकलिस्ट, राईडर्स एवं ड्राईवर्स के लिए अनिवार्य मास्क पॉलिसी, ड्राईवर्स के लिए प्रि-ट्रिप मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी एवं सुरक्षा एसओपी पर अनिवार्य ड्राईवर एजुकेशन शामिल हैं।


इसके अलावा ऊबर फॉर बिज़नेस प्लेटफॉर्म पर ऊबर के सभी वाहनों में फ्लोर-टू-सीलिंग सुरक्षा स्क्रीन या सेफ्टी ‘कॉकपिट’ इंस्टॉल होंगी, जो ड्राईवर व राईडर के बीच संपर्क नहीं होने देंगी। ऊबर ने ड्राईवर्स को सेफ्टी किट्स वितरित की हैं, जिनमें मास्क, सैनिटाईज़र, ग्लव एवं राईड्स के बीच कार को सैनिटाईज़ करने के लिए डिस्इन्फैक्टैंट हैं।


 


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ