एक्सिस बैंक ने गूगल पे और वीजा के साथ मिलकर एस क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया

उपयोगकर्ताओं द्वारा एस क्रेडिट कार्ड के आवेदन से लेकर उन्‍हें इसे जारी किये जाने तक की पूरी प्रक्रिया सुविधाजनक और डिजिटल है; इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उपयोगकर्ताओं के कैशबैक की राशि सीधे उनके एस क्रेडिट कार्ड खाते में आ जायेगी। वीजा के सहयोग से इसमें टोकेनाइजेशन का फीचर जोड़ा गया है, जिससे गूगल पे उपयोगकर्ता अपने कार्ड का ब्यौरा भौतिक रूप से साझा किये बिना ही उनके फोन से जुड़े सुरक्षित डिजिटल टोकन के जरिए अपने एस क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।



नयी दिल्ली : पिछले कई वर्षों में डिजिटल भुगतान के प्रति लगातार बढ़ रहे ग्राहकों के झुकाव के मद्देनज़र, एक्सिस बैंक ने गूगल पे और वीजा के साथ मिलकर आज एस क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया। डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था में भाग लेने के इच्‍छुक उपयोगकर्ताओं के बढ़ते आधार के लिए इस कार्ड को डिजाइन किया गया है। गूगल पे के जरिए मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान आदि करके उपयोगकर्ता 5 प्रतिशत कैशबैक प्राप्‍त कर सकते हैं। उपयोगकर्ता, दैनिक उपयोग वाली श्रेणियों जैसे फूड ऑर्डरिंग, ऑनलाइन ग्रोसरी डिलिवरी, कैब राइड्स के लिए पार्टनर मर्चेंट के प्‍लेटफॉर्म्‍स जैसे स्विगी, ज़ोमेटो, बिगबास्‍केट, ग्रोफ़र्स और ओला पर किये गये भुगतानों के लिए भी 4%-5% कैशबैक प्राप्‍त कर सकते हैं। अन्‍य सभी ट्रांजेक्‍शंस* पर भी 2 प्रतिशत का असीमित कैशबैक उपलब्‍ध है, ये खूबियां इस कार्ड को इसके सेगमेंट में सबसे लाभदायक क्रेडिट कार्ड बनाती हैं।


लॉन्‍च के बारे में टिप्‍पणी करते हुए, एक्सिस बैंक कार्ड्स एंड  पेमेंट्स के ईवीपी व हेड, संजीव मोघे ने कहा, ''हम ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग समाधान उपलब्‍ध कराने हेतु नवाचार-प्रेरित साझेदारी मॉडल पर लगातार काम कर रहे हैं। इस प्रयास में, हमें एस क्र‍ेडिट कार्ड को लॉन्‍च करने के लिए गूगल पे और वीजा के साथ सहयोग करने की खुशी है। एस क्रेडिट कार्ड, अपने सेगमेंट का सबसे लाभप्रद क्रेडिट कार्ड है जो न केवल विशेष लाभ व इनाम प्रदान करता है, बल्कि इसे उन उपयोगकर्ताओं की आवश्‍यकताएं पूरी करने के लिए भी डिजाइन किया गया है, जो डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था में भाग लेना चाहते हैं; इसीलिए, इसके लेने से लेकर इसके उपयोग की प्रक्रिया परेशानी रहित है। इस सहयोग और उत्‍पाद निर्माण से हमें गूगल पे के जरिए अपना दायरा बढ़ाने और क्रेडिट कार्ड के उपयोग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी तथा डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने व देश को लेस-कैश सोसाइटी में बदलने में सहयोग दिया जा सकेगा।''


गूगल पे के सीनियर डाइरेक्‍टर - प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट, अम्‍बरीष केन्‍घे ने बताया, ''हमें हमारे उपयोगकर्ताओं के लिए सहायक नयी-नयी खूबियां व उत्‍पाद लाने के हमारे प्रयास में एक्सिस बैंक और वीजा के साथ सहयोग करने की खुशी है। एस क्रेडिट कार्ड के साथ, हम उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन किये गये आसान अनुप्रयोग अनुभव ला रहे हैं। हमें उम्‍मीद है कि इसकी सरलता के चलते और अधिक उपयोगकर्ताओं में डिजिटल भुगतान का उपयोग करने के प्रति झुकाव पैदा होगा और अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए क्रेडिट कार्ड सुलभ कराने में सहयोग मिलेगा। हमारे द्वारा पूरे भारत में इस पेशकश को शुरू किये जाने के साथ, उपयोगकर्ताओं को उनके गूगल पे एप्‍प में 'क्रेडिट कार्ड' का विकल्‍प दिखाई देने लगेगा। हम उपयोगकर्ताओं से मिलने वाली प्रतिक्रियाओं के अनुसार उत्‍पाद में बदलाव लाते रहेंगे।''


इस लॉन्‍च के बारे में टिप्‍पणी करते हुए, वीजा के ग्रुप कंट्री मैनेजर, भारत और दक्षिण एशिया, टीआर रामचंद्रन ने कहा, ''क्रेडिट कार्ड के प्रति उपभोक्‍ताओं के दृष्टिकोण में तेजी से बदलाव आ रहा है। इसके चलते और क्रेडिट कार्ड की एक्‍सेस व इसे वहन करने की क्षमता बढ़ाने के लिए मौजूद अवसर इसके लिए भारी संभावनाएं पैदा करते हैं। आज, डिजिटल तकनीक का पहली बार उपयोग करने वाले ग्राहक क्रेडिट कार्ड से सरल, सुरक्षित और सहज ज्ञान आधारित भुगतान अनुभव की अपेक्षा रखते हैं - वो चाहे इसके आवेदन से लेकर इसे जारी किये जाने तक की प्रक्रिया हो या ट्रांजेक्‍शंस से रिवार्ड्स हो या ऑनलाइन, एप्‍प या स्‍टोर से जुड़ी क्रियाएं। हमें एस क्रेडिट कार्ड को लॉन्‍च करने के लिए गूगल पे और एक्सिस बैंक के साथ सहयोग करने की प्रसन्‍नता है, ताकि हम आज ग्राहकों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और आनंदायक उत्‍पाद अनुभव सुनिश्चित कर सकें।''


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"